enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट नगर पंचायत में करोडो़ का घोटाला : अजय पाण्डेय----

चुरहट नगर पंचायत में करोडो़ का घोटाला : अजय पाण्डेय----

सीधी (ईन्यूज एमपी ) नगर पंचायत चुरहट में अब तक टरोड़ो रुपये की आर्थिक अनियमितता का आरोप भाजपा नेता अजय पाण्डेय ने लगाया है । न.प.का कार्यकाल 26 जून 2018 को कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है लेकिन कार्यकाल समाप्त होने के एक दिन पूर्व अध्यक्ष द्वारा परिषद के बैठक करके करोड़ो का घोटाला करना चाहतीं हैं बैठक आनन फानन में बुलाई गई है जिसमें आम जनता से जुड़े एक भी मुद्दे नहीं हैं मुद्दे सिर्फ स्वयं के आर्थिक लाभ से जुड़े हुये है जिसमें निम्नलिखित विषय हैं-1.कर्मचारियों को सातवें बेतन का लाभ देना 2.बिभिन्न निर्माण कार्यो जो पूर्ब में बिना परिषद के मंजूरी के कराये जा चुके है उनके भुकतान के लिए निविदा दर की स्वीकृति प्रदान करना 3.निकाय के द्वारा पूर्ब में ही परिषद के बिना स्वीकृति किये खरीदे गए सामग्री के भुकतान के लिये मंजूरी प्रदान करना जैसे मुद्दे शामिल हैं लेकिन जनहित के एक मुद्दे भी शामिल नहीं किये गए जबकि आज चुरहट में प्रधानमंत्री आवास को लेकर जनता को कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, वही परिवार समग्र आई.डा.अलग करने के लिये लोगों को गुमराह किया जाता,पूरे नगर में पानी निकासी के लिए नाली नहीं होने से बरसात का पानी घरों-दुकानों में घुसता है,तमाम शहरों की स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं,और कई वार्डों में पेयजल की भारी परेशानी है इसके बावजूद एक भी जनहित के मुद्दे शामिल नहीं किये गए इसलिए चुरहट की आम जनता से आग्रह है कि अगर आप चाहते हैं कि करोड़ो के भ्रष्टाचार को रोका जाए व जनहित के मुद्दे शामिल कर चर्चा की जाये।

Share:

Leave a Comment