रामपुर नैकिन(ईन्यूज एमपी)- प्रदेश नेतृत के आवाह्न पर राष्टीय किसान संग़ठन ने दिनाँक आठ जून को 16 सूत्रीय मांगों को लेकर तहशील प्रगडं में विशाल धरना दे कर मुख्य मंत्री के नाम तहशील दार बी एन सुक्ला को ज्ञापन सौपे है राष्टीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ददन सिंह ने अपने उद्धबोधन में आरोपी लगाये की सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है सरकार पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र में देख ले कि किसानों के लिए क्या बदा की दी लेकिन हम किसानों को सरकार से कुछ मिला नही बल्कि सरकार हम किसानों की लुटिया डुवो रही है फसल का सही मुआवजा तक नही मिल रहा हजारों कुंटल गेंहू बर्बाद हो गया सरकार की लचार बेवस्था के चलते और हम किसान बेरोजगारी भुखमरी से पीडिय हो कर दर दर भटक रहे है सत्ता में बैठे लोग हमारी नही सुन रहे अमीरों के कर्ज सरकार माफ कर रही है हम गरीब किसान कर्ज के बोझ से जूझ रहे है एक तरफ सरकार गरीवों की हितैसी बता रही है तो दूसरे तरफ सहकारी समितियों में हमारे किसान भाईयो को लूटा जा रहा है हमे हमारे अजान का वाजिब हक नही दिया जा रहा हम जो कर्ज लेकर खेती किये उसका दुगुना तिगुना बसूला जा रहा है आज किसान मजबूर हो कर आत्म हत्या कर रहा है प्रदेश की सरकार और विपक्ष में बैठे नेता दोनों मिल कर किसानों की खिल्ली उड़ा रहे है आज किसान आवास लेने के लिए सरपंच सचिव के घर के चक्कर लगा रहा है जिनके बिल्डिंग बनी है उनको आवास दिया जा रहा है हम किसानों के घर के सामने से सोन नदी वही है सोन नदी के बाढ़ से होने वाली परेशानियों को हम बखूबी झेलते है लेकिन अगर हमारे किसान भाई अपनी जरूरतों के लिए एक ट्राली बालू ले लेती है तो हमारे रामपुर नैकीन की पुलिस जबरन ट्रेक्टरों को थानों में खड़ा करा रही है ऊपर से गम्भीर प्रकरण के तहत मुकदमा लाद रही है मजदूरो को किसानो को जेल भेज रही है मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की सभा मे आकर बोलते है पटवारी घर घर खसरा खन्नौधी निसुल पहुचायेगा वितरण करेगा सी एम की घोषणा में इतना दम है की पटवारी बर्षों से गांव तक नही जा रहे है किसान आंदोलन कर रहे है सरकार उनके ऊपर लाठियां चलवा रही है हम अपनी मांगों को लेकर 10 जून को जिला सीधी में विशाल धरना धरेगे आंदोलन करेंगे सरकार जितनी लाठी चलवाती है चलवाये हमारी मांग जब तक पूरी नही होती हम पीछे हटने वाले नही है