enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:हेलमेट ने बचाई जान,हाईवा की चपेट मे आने से वाइक सवार युवक घायल....

सीधी:हेलमेट ने बचाई जान,हाईवा की चपेट मे आने से वाइक सवार युवक घायल....

सीधी/पथरौला (ईन्यूज यमपी):-पुलिस चौकी पथरौला अन्तर्गत तिलवारी जनकपुर मार्ग पर ग्राम दादर मे आज एक रेता लोड हाईवा के पलटने से एक वाइक सवार 24 बर्षीय युवक चपेट मे आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक के कमर के नीचे का हिस्सा पैर सहित फैक्चर हो गया वहीं वाइक टुकड़े-टुटडे हो गई।ग्रामीणों की मदत से घायल युवक को हाईवा के नीचे से निकाला गया। पथरौला चौकी प्रभारी तेजभान सिंह द्वारा घायल को मझौली हास्पिटल भेजा गया स्थिति नाजुक होने के कारण जिला चिकित्सालय सीधी रफर कर दिया गया है। घायल युवक पथरौला के आयुर्वेद अस्पताल मे भृत्य के पद पर पदस्थ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक का राजकुमार पिता हन्नू बैगा उम्र 24 बर्ष निवासी जगुआरी थाना सोहागपुर अपनी वाइक क्रमांक MP 18 AE 1525 से जा रहा था तभी रेता से लादे हाईवा न. MP 53 AA 1886 के पलटने से उसकी चपेट में आ गया ।घायल युवक हालत काफी नाजुक बनी हुई है प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो घायल युवक की जान हेल्मेट लगाने के कारण बच गई हलांकि स्थिति काफी नाजुक है जबकि वाइक टुकडो बंट गई है।

गिट्टी बनी हादसे का कारण:-

बताया गया कि घटना स्थल के पास बीच सडक मे राजकुमार सिंह के डम्पर के द्वारा 40 यमयम की गिट्टी टायर फटने के कारण डम्प कर दी गई थी जो तकरीबन एक हप्ते से वहीं पडी थी और जिसका ग्रामीणों को डर था वही हुआ।

ग्रामीणों की मदद से घायल को हाईवा के नीचे से निकाला गया मौके पर पथरौला चौकी प्रभारी तेजभान सिहं. प्रधान आरक्षक राजमणि रजक, आरक्षक सियाराम मरबी, सुरेन्द्र सिंह व चालक विनय द्विवेदी,की सहायता से मझौली हास्पिटल पहुंचाया गया।

Share:

Leave a Comment