सीधी (ईन्यूज एमपी)-रामपुर नैकिन ,, एक मई 2017 से तीस अप्रैल 2018 तक एकवर्षीय कार्यवाही का बार्षिक निरीक्षण करने पहुचे सीधी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने थाना में दर्ज अपराध शिकायत वा अन्य प्रकरण की बिंदु बार समीक्षा करते हुऐ रामपुर नैकीन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते को निर्देशित किये की थाना के रिकार्ड के आधार पर जितने भी निगरानी बदमाश है उनपर सतत निगरानी रखो उनकी परेड कराओ और जो बर्तमान में लूट गुंडा गर्दी करते पाये जाते है उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुऐ उनकी लिस्ट बनाओ और पुलिस अधीक्षक कर्यालय में प्रस्ताव भेजो जिससे उनका भी नाम थाने की गुंडा लिस्ट में जोड़ा जा सके साथ ही दो या दो से अधिक चोरी या लूट के आरोपियों की निगरानी खोलने का भी प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक कार्यलय भेजना सुनिश्चित करे साथ ही थाना में पदास्त सभी स्टाफ से बारी बारी से मिल कर उनकी गुजारिश पूछते हुये पूर्ण मनोवल के साथ स्वास्थ रहकर कार्यकरने का निर्देश दिये एक अप्रैल से 10 जून तक चल रहे किसान आंदोलन में सतत निगरानी रखते हुये किसी प्रकार की कानून बेवस्था गड़बड़ न हो इसके लिए भी निर्देश दिये गये थाना का रिकार्ड अबलोकन करने के पश्चात लंबित मामलों में फटकार लगाते हुये उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरुस्कृत किये