सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला षिक्षा अधिकारी पारस नाथ शुक्ल ने बताया कि स्कूल षिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित शैक्षणिक शालाओं के लिए (आदिवासी क्षेत्र से गैर आदिवासी क्षेत्र एवं गैर आदिवासी क्षेत्र से आदिवासी क्षेत्र एवं आदिवासी क्षेत्र से आदिवासी क्षेत्र की शालाओं को छोडकर) अन्तर्निकाय क्षेत्र संविलियन की अनुमति प्राप्त अध्यापकों के पदांकन की कार्यवाही दिनांक 24.05.2018 से 31.05.2018 तथा कार्यवाही दिनांक 01.06.2018 सं 08.06.2018 तक होनी है। उक्त मुक्त एवं उपस्थित कराने के लिए परीक्षण के लिए समिति गठित की गयी है। समिति में जगदीष प्रसाद मिश्रा प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल कोतरकला सीधी, अषोक तिवारी ए.डी.पी.सी., विजय सिंह एम.आई.एस प्रषासक, सुजीत मिश्रा ए.पी.सी एवं अजय सिंह सहायक ग्रेड-3 जिला षिक्षा अधिकारी सीधी सदस्य हैं। श्री शुक्ल ने समिति के सदस्यों को निर्देष दिये है कि अध्यापक किसी भी बैक से कर्ज नहीं लिया या किसी का गारन्टर तो नहीं है इस के लिए बैंक से अनापत्ति प्रमाण-पत्र, वरिष्ठ अध्यापक और अध्यापक अपनी संस्था का प्राचार्य या अन्य कोई भी प्रभार के लिए तो पूर्ण प्रभार दिया गया है कि उनका अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राचार्य द्वारा, अध्यापक का कोई्र विभागीय जाॅच तो नहीं है इसका प्राचार्य द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र, एवं साइकिल और छात्रवृत्ति का पूर्ण वितरण एवं फीडिंग का प्रमाण-पत्र के परीक्षण उपरान्त ही मुक्त एवं उपस्थित के लिये अनुषंसा करेंगे।