enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मझौली में सम्पन्न हुआ स्वरोजगार सम्मेलन......

मझौली में सम्पन्न हुआ स्वरोजगार सम्मेलन......

सीधी(ईन्यूज एमपी)-खण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन विकासखण्ड मझौली के जनपद पंचायत परिषद् में दिनांक 26.05.2018 को प्रातः 11 बजे से आयोजित हुआ सम्मेलन का आयोजन किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग सीधी एवं उद्यानिकी विभाग सीधी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
स्वरोजगार सम्मेलन में जनपद पंचायत मझौली की अध्यक्षता कंचन साकेत एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रामकरण वैष्य तथा छोटू पयासी जनपद सदस्य द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से शासन द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेने को उत्प्रेरित किया गया। भारत सरकार एंव म.प्र. शासन द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित होकर स्वयं का व्यवसाय व उद्योग स्थापित करने सहित अपने अनुभव साझा किए गए।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी यू.वी. तिवारी द्वारा सम्मेलन के उद्वेष्य विभाग से संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से लाभान्वित होने के लिए युवाओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की जाकर स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। तथा के.के. पाण्डेय उपसंचालक कृषि सीधी द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए कृषि विभाग से संचालित योजनाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए मार्गदर्षन किया गया। कार्यक्रम मौजूद युवाओं को विकास में संचालित स्वरोजगार योजनाओं से डी.एस. बाघेल जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन सीधी एवं कार्यपालन अधिकारी अन्त्याव्यसायी विभाग सीधी तथा सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग सीधी द्वारा भी अवगत कराया गया। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सीधी द्वारा स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित होने में बैंको की भूमिका में उपस्थित युवा एवं युवतियों को अवगत कराया गया। स्वरोजगार योजनाओं सम्मेलन में स्वरोजगार से संबधित सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर युवाओं और युवतियों को ऋण आवेदन तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी गई। जन प्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराया गया, जिसे महाप्रबंधक जिला बैंक एवं उद्योग केन्द्र सीधी द्वारा बिन्दुवार निराकरण किया गया।
खण्ड परियोजना प्रबंधक म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन मझौली द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं एवं ग्रामीण आजीविका मिषन मझौली द्वारा महिला स्वसहायता समूहों के उत्थान में किये गये कार्यों की जानकारी प्रदान करते हुए सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।

Share:

Leave a Comment