enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़ी राहत: सीधी में गेहूं बेचने से चूके किसानों को फिर मिला मौका, स्लॉट बुकिंग के लिए आवेदन करें

बड़ी राहत: सीधी में गेहूं बेचने से चूके किसानों को फिर मिला मौका, स्लॉट बुकिंग के लिए आवेदन करें

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): रबी विपणन वर्ष 2025–26 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, लेकिन कटाई में हुई देरी और किसानों द्वारा समय पर स्लॉट बुकिंग नहीं कराने के चलते बड़ी संख्या में किसान अब तक अपनी फसल नहीं बेच सके। ऐसे में कलेक्टर कार्यालय की पहल पर अब बिना स्लॉट बुकिंग से वंचित किसानों को एक और मौका दिया गया है।

अब भी बेच सकते हैं गेहूं, लेकिन करना होगा आवेदन:
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जो किसान ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत हैं लेकिन स्लॉट बुकिंग नहीं कर सके, वे अब कलेक्टर कार्यालय या जिला खाद्य कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन में निम्नलिखित जानकारियाँ देना अनिवार्य होगा:
किसान का नाम
किसान कोड
विक्रय की जाने वाली उपज की मात्रा
चयनित उपार्जन केन्द्र का नाम एवं कोड
उपज विक्रय की तिथि (अधिकतम 05 मई 2025 तक)

कैसे होगी बुकिंग और फसल की बिक्री?
किसान के आवेदन के आधार पर जिला आपूर्ति अधिकारी (DSO) अपने लॉगिन से स्लॉट बुकिंग करेंगे।

किसान को स्लॉट बुकिंग की जानकारी SMS, जिला नियंत्रण कक्ष और उपार्जन केंद्र प्रभारी के माध्यम से दी जाएगी।

बुक किए गए स्लॉट के अनुसार 05 मई 2025 तक गेहूं की तौल और बिक्री की अनुमति होगी।

यदि किसी तकनीकी या अन्य कारण से तौल संभव नहीं हो पाती है, तो शासन के 02 मई 2025 के निर्देशानुसार विशेष प्रक्रिया से खरीदी की जाएगी।

किसानों के लिए आखिरी मौका:
यह निर्णय उन हजारों किसानों के लिए राहत भरी खबर है जो किसी वजह से स्लॉट बुक नहीं करा सके थे। अब यदि वे 05 मई से पहले आवेदन करते हैं, तो वे भी समर्थन मूल्य का लाभ उठाकर अपनी उपज बेच सकेंगे।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार