enewsmp.com
Home कालचक्र आज का पंचांग विशेष देखें आचार्य प्रभाकर प्रसाद मिश्र के साथ

आज का पंचांग विशेष देखें आचार्य प्रभाकर प्रसाद मिश्र के साथ

*🌹सद् विचार 🌹क्षिप्रं विजानाति चिरं श्रृणोति, ‌विज्ञाय चार्थ लभते न कामात्।*
*नासम्पृष्टो व्युपयुङ्क्ते परार्थे , तत् प्रज्ञानं प्रथमं पण्डितस्य ॥*

भावार्थ-- *ज्ञानी लोग किसी भी विषय को शीघ्र समझ लेते हैं, लेकिन उसे धैर्यपूर्वक देर तक सुनते रहते हैं । किसी भी कार्य को कर्तव्य समझकर करते है, कामना समझकर नहीं और व्यर्थ किसी के विषय में बात नहीं करते हैंl*

⛅ *आज का पंचांग:-दिनांक 26/05/2018🌹दिन शनिवार🌹 विक्रम संवत - 2075*
⛅ *शक संवत -1940*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - अधिक ज्येष्ठ*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि -द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र- चित्रा*
⛅ *योग- व्यतीपात*
⛅ *राहुकाल 09:20amसे11:01pmतक ।🌹अभिजीत मुहूर्त:-11:49pmसे12:31pm अभिजीत मुहूर्त में हर तरह का काम कर सकते हैं।🌹अशुभ काल:-यमघंत 02:00pmसे03:40pm*
⛅ *सूर्योदय - क05:19am*
-⛅ *सूर्यास्त - 06:42pm*
⛅ *चन्द्रास्त -रात्रि03:40🌹दिशाशूल पूर्व दिशा में🌹आवश्यक होने पर तिल खाकर यात्रा करनी चाहिए। 🌹 यात्रा में समय का विचार:- उषा काल में पूर्व दिशा, गोधूलि में पश्चिम दिशा,अर्धरात्रि में उत्तर दिशा एवं मध्यान्ह काल में दक्षिण दिशा को यात्रा नहीं करनी चाहिए 🌹विशेष:-गुरु,शुक्र तारा :-गुरु उदित।शुक्र पश्चिम दिशा में उदित।🐽🌞 नौतपा🌞 दिनांक 25 मई 2018 से एक प्राकृतिक खगोलीय घटना हुई है जिसे नौतपा कहते हैं आइए आज इसे हम समझते हैं क्या होता है नौतपा :--🌞सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा शुरू हो जाता है ।इस बार नौतपा कल यानी 25 मई से शुरू हुआ है ।सूर्य रोहिणी नक्षत्र में दिनांक 25/05/2018 को शाम 7:00 बज कर 53 मिनट पर प्रवेश किया है ।जो0 3 जून तक इसी नक्षत्र में रहेगा ।नौतपा साल का वह 9 दिन होते हैं, जब 🌞सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है। इसी कारण से 9 दिनों तक भीषण गर्मी पढ़ती है ।सूर्य के वृष राशि के 10अंश से 23 अंश 40 कला तक नौतपा कहलाता है ।नौतपा के समय भीषण गर्मी पढ़ती है भीषण गर्मी के कारण वर्षा के अच्छे योग बनते हैं ।इस वर्ष सूर्य 8 जून तक 23 अंश 40 कला तक रहेगा । रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा होता है ।सूर्य को तेज और प्रताप का प्रतीक माना जाता है।जबकि चंद्रमा शीतलता का प्रतीक होता है ।सूर्य जब चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करता है तो सूर्य इस नक्षत्र को अपने प्रभाव में ले लेता है। इसी कारण से ताप बहुत अधिक बढ़ जाता है इस दौरान ताप बढ़ जाने के कारण पृथ्वी पर आंधी तूफान आने लगते हैं मानव के शरीर में भीषण गर्मी के कारण शरीर तेजी से डिहाइड्रेट होता है जिसके कारण डायरिया ,पेचिश, उल्टियां होने की संभावना स्वाभाविक हो जाता है ।इससे बचने के लिए नींबू पानी, लस्सी,मट्ठा(छांछ)खीरा, ककड़ी ,तरबूज, खरबूजे का प्रयोग करना चाहिए। जब हम घर से बाहर निकलें तो सिर को ढक कर निकले जिससे हमारे सिर में तेज धूप का प्रकोप ना पड।़े तेज धूप के कारण बाल सफेद होने की संभावना बढ़ती है और झड़ने लगते हैं।🌹ग्रह स्थिति🌞सूर्य -वृष राशि में🌙चन्द्र -तुला राशि में,🌏भौम -मकर राशि में,☄ बुध -मेष राशि में,🌝गुरु- तुला राशि में,☁शुक्र-मिथुन राशि में🌚शनि-धनु राशि में,🐨राहु -कर्क राशि में, 🌪केतु-मकर राशि 🌹 👉🏻 विशेष मुहूर्त:- आज शनिप्रदोष है पुत्र की प्राप्ति के लिए किया जाने वाला व्रत आज ही है । 🌹आज सर्वार्थसिद्धि योग,09: 21 रात्रि के बाद। 🌹शनिदेव की कृपा प्राप्ति के लिए नीलम रत्न आज धारण करें✍🏿आचार्य प्रभाकर प्रसाद मिश्र (शास्त्री जी)☎9826888211,9685429985,सीधी (म०प्र०)*

Share:

Leave a Comment