enewsmp.com
Home कालचक्र आज का पंचांग विशेष देखिए आचार्य प्रभाकर प्रसाद मिश्रा के साथ

आज का पंचांग विशेष देखिए आचार्य प्रभाकर प्रसाद मिश्रा के साथ

*नाम्भोधिरर्थितामेति सदाम्भोभिश्च पूर्यते ।*
*आत्मा तु पात्रतां नेय: पात्रमायान्ति संपद: ॥*

*भावार्थ -* *सागर कभी जल के लिए भिक्षा नही मांगता फिर भी वह सदैव जल से भरा रहता है । वह सन्देश देता है कि यदि हम अपने आप को योग्य बना लें तो संसार के सब साधन स्वयं ही हमारे पास आ जाता है।🌹सुप्रभातम् 🌹 * आज पुरुषोत्तमी एकादशी का व्रत सभी के लिए🌹⛅आज का पंचॉग🌹 दिनांक 25 /05/ 2018🌹दिन-शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2075*
⛅ *शक संवत -1940*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - अधिक ज्येष्ठ*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि -एकादशी*
⛅ *नक्षत्र- हस्त*
⛅ *योग- सिद्धि*
⛅ *राहुकाल 10:30amसे12:00pmटतक ।🌹अभिजीत मुहूर्त:-11:35amसे12:05pm अभिजीत मुहूर्त में हर तरह का काम कर सकते हैं*
⛅ *सूर्योदय - क05:20am*
-⛅ *सूर्यास्त - 06:41pm*
⛅ *चन्द्रास्त -रात्रि03:02🌹दिशाशूल पश्चिम दिशा में🌹आवश्यक होने पर यव खाकर यात्रा करनी चाहिए। 🌹विशेष:-गुरु,शुक्र तारा :-गुरु उदित।शुक्र पश्चिम दिशा में उदित।✍भद्रास्थित:-07:39amसे07:03pm तक🌹ग्रह स्थिति🌞सूर्य -वृष राशि में🌙चन्द्र -कन्या राशि में,🌏भौम -मकर राशि में,☄ बुध -मेष राशि में,🌝गुरु- तुला राशि में,☁शुक्र-मिथुन राशि में🌚शनि-धनु राशि में,🐨राहु -कर्क राशि में, 🌪केतु-मकर राशि 🌹 👉🏻 विशेष मुहूर्त :-शुक्रवार को हस्त नक्षत्र होने से अमृत योग बन रहा है सूर्य और चंद्रमा सिद्धि योग बना रहा है इन दो शुभ योग के कारण कुछ खास काम निपटाने के लिए दिन अच्छा है। हस्त नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा है ,तो कला से संबंधित व्यवसाय इस नक्षत्र में करनी चाहिए ।इस नक्षत्र में सौंदर्य प्रसाधन की खरीदी ,बिक्री ,आंतरिक गृह सजा, चित्रकारी का आभूषण बनाने के काम करने से फायदा होता हैं बैंकिग शेयर मार्केट और दलाली के काम भी इस नक्षत्र में किए जा सकते हैं ।आज बन रहे सिद्धि योग के प्रभाव से लेन-देन और खरीददारी में फायदा हो सकता है

✍🏿आचार्य प्रभाकर प्रसाद मिश्र (शास्त्री जी)☎9826888211,9685429985

Share:

Leave a Comment