सीधी (ईन्यूज एमपी )-उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के.के. पाण्डेय ने जानकारी देकर बताया है कि किसानों को उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक, पौध संरक्षण औषधियों एवं बीज प्रदाय करने की दृष्टि से खरीफ 2018 में 15 मई 2018 से 15 जुलाई 2018 तक जिले में गुणवत्ता नियंत्रण के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के प्रभावी संचालन के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर गुण नियंत्रण दल का गठन किया गया है। श्री पाण्डेय ने बताया कि रवीस कुमार सिंह सहायक संचालक कृषि जिला सीधी के दल प्रभारी तथा एस.के. सिंह कृषि विकास अधिकारी दल सहायक एवं निरीक्षक होंगे। इसी प्रकार वि.ख. सीधी के लिए वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के.पी. पटेल, विकास खण्ड सिहावल के लिए एस.के.एस. चैहान वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकास खण्ड रामपुर नैकिन केे लिए एन.पी. पाण्डेय कृषि विकास अधिकारी और विकास खण्ड कुसमी एवं मझौली के लिए जय सिंह बाघेल कृषि विकास अधिकारी दल सहायक तथा निरीक्षक होगें। श्री पाण्डेय ने निर्देष दिए है कि सघन अभियान में संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र. भोपाल द्वारा जारी निर्देषों का कडाई से पालन सुनिष्चित करते हुये उपरोक्त दल जिला विकासखण्ड में सघन अभियान चलाकर कार्यरत सभी निजी एवं सहकारी अनुज्ञप्ति धारक उर्वरक, बीज, कीटनाषक विक्रकताओं का शत-प्रतिषत निरीक्षण करेंगे। तथा उपलब्ध उर्वरक, बीज, कीटनाषक, स्कंध के प्रत्येेक लाट से लक्ष्यानुसार नमूना लेने की कार्यवाही सुनिष्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान विक्रेता द्वारा भण्डारित स्कंध का भौतिक सत्यापन, क्रय सामग्री के देयक व चालान तथा अभिलेखों आदि का अवलोकन व परीक्षण दल द्वारा अनिवार्य रूप से किया जावेगा। किसी प्रकार अनियमितता एवं अधिनियम का उल्लंघन पाये जाने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध नियमानुसार सभी वैधानिक एवं प्रभावी कार्यवाही की जावे। इसी प्रकार बिना अनुज्ञप्तिधारी प्रतिष्ठानों पर भी कार्यवाही की जावे। उपरोक्त कार्य सघन अभियान समाप्ति के बाद भी जारी रखा जावेगा।