enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:कल होगी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के आयोजन की तैयारी बैठक

सीधी:कल होगी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के आयोजन की तैयारी बैठक

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा गायत्री शक्तिपीठ, गायत्री परिवार तथा स्थानीय अषासकीय संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में नषामुक्ति अभियान अन्तर्गत 31 मई 2018 को विष्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रदेष में नषामुक्ति के लिये नषामुक्ति मानव श्रृंखला बनाये जाने सबंधी कार्यक्रम आयोजन का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देष्य प्रदेष में नषामुक्ति का वातावरण निर्माण किया जा सकें।
श्री कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए दिनांक 25.05.2018 को 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय जिला अधिकारी, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, षिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं अषासकीय संस्थाओं गायत्री शक्तिपीठ, गायत्री परिवार के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है।
श्री कुमार ने कहा कि प्रदेष के युवाओं, छात्र, छात्राओं तथा समाज में तम्बाकू गुटखा, सिंगरेट, मद्पान एवं नषीले मादक द्रव्यों, पदार्थों की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये प्रदेष में नषामुक्ति अभियान कार्यक्रम चलाया जाना अति आवष्यक है इसके माध्यम से छात्र छात्राओं एवं समाज को संकल्प व शपथ पत्र के साथ नषामुक्ति के लिये प्रेरित किया जा सकें।

Share:

Leave a Comment