सीधी(ईन्यूज एमपी)-विगत दिवस 22.05.2018 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय प्राचार्यें की समीक्षा बैठक डाॅ. के. के. पाण्डेय सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग सीधी, एवं डाॅ. डी.के. द्विवेदी सहायक संचालक की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में एजेण्डा का प्रमुख बिन्दु कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम की समीक्षा, छात्रवृत्ति वितरण, छात्रों का प्रवेश, निः शुल्क साइकिल वितरण, सी.एम. हेल्पलाइन, हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण, शिक्षकों का लम्बित वेतन एवं विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश आदि था। सहायक आयुक्त नें समीक्षा बैठक में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि विद्यालय की सर्वोत्तम उपलब्धि उसका बेहतर परीक्षा परिणाम है। फलस्वरूप जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों का कक्षा 10वीं का परीक्षा फल 42.5 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं का लगभग 69.5 प्रतिशत था। कक्षा 12वीं में 11 विद्यार्थी छात्र प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत दिनांक 28 मई 2018 को मुख्यमंत्री के हाथों भोपाल में लैपटाॅप प्राप्त करेंगे। सहायक आयुक्त ने कक्षा 12वीं का बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर प्राचार्यों को धन्यवाद दिया। हाई स्कूल परीक्षा में जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम था वहाॅं के प्राचार्यों को कारण बताओं नोटिस जारी की गई है। समीक्षा बैठक के अन्य बिन्दुओं यथा हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण के लिए सभी छात्रों का आधार कार्ड समग्र आई डी. डिजिटल जाति प्रमाण-पत्र एवं आधार नम्बर को बैंक खाते से लिंक करने का निर्देश दिया गया। सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों एवं 300 दिवस से अधिक लंम्बित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिये गये। मीटिंग में विशिष्ट संस्थाओं के प्राचार्यों को सूची के आधार पर कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश दिया जाने के संबंध में आदेशित किया गया। मीटिंग में अनुपस्थित रहने वाले तथा विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में न करने वाले प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। समीक्षा बैठक में सहायक संचालक डाॅ. डी.के. द्विवेदी ने एजेण्डे के सभी बिन्दुओं पर संक्षिप्त में चर्चा किया। मीटिंग में सभी विभागीय प्राचार्य, विशिष्ट संस्थाओं के प्राचार्य, बी.आर.सी, बी.ई.ओं. तथा कार्यालयीन लिपिक विनोद पाठक एवं संकट मोचन उपस्थित थे।