enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में 14 जुलाई को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन......

सीधी में 14 जुलाई को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन......

सीधी(ईन्यूज एमपी)-विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देषानुसार वर्ष 2018 मे आयोजित नेषनल लोक अदालतो के क्रम मे वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत का जिला न्यायालय सीधी एवं सिविल न्यायालय चुरहट/रामपुर नैकिन/मझौली मे दिनांक 14 जुलाई 2018 दिन शनिवार को आयोजन किया जावेगा।
नेशनल लोक अदालत मे राजीनामा योग्य आपराधिक, सिविल, घरेलू हिंसा अधिनियम, पारिवारिक/वैवाहिक, चेक बाउंस, विद्युत अधिनियम, बैक वसूली, जलकर, श्रम अधिनियम से संबंधित प्रीलिटिगेषन एवं न्यायालयो मे लंबित प्रकरणो का निराकरण किया जावेगा। नेषनल लोक अदालत मे मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणो से संबंधित क्लेम प्रकरणो का निराकरण भी आपसी राजीनामा के आधार पर किया जावेगा।
नेषनल लोक अदालत मे पक्षकारो द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण मे समझौता कर अपने प्रकरणो का पूर्णरूपेण निराकरण कराया जाता है जिससे पक्षकारो के अमूल्य समय की बचत होती है एवं पक्षकारो को होने वाली आर्थिक क्षति पर विराम लगता है। नेषनल लोक अदालत मे निराकृत प्रकरणो मे नियमानुसार कोर्ट फीस वापसी का प्रावधान किया गया है।
श्री शर्मा ने जनसामान्य से अपील है कि दिनांक 14 जुलाई 2018 को आयोजित होने वाली नेषनल लोक अदालत मे अपने न्यायिक प्रकरणो का निराकरण कराए तथा न्यायिक प्रक्रिया मे सहयोग प्रदान करें।

Share:

Leave a Comment