सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद ने परफारमेंस ग्राण्ट योजना में हुई अनियमितता की जाॅच के लिए दल का गठन किया है। जाॅच दल में सी.बी. मिश्रा अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी, आर.एस. गौतम लेखाधिकारी जिला पंचायत सीधी, हलधर मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी, आषुतोष सोनी लेखापाल एस.बी.एम. जिला पंचायत सीधी सम्मिलित हैं। श्री प्रसाद ने जाॅच दल को निर्देष दिए हैं कि परफारमेंस ग्राण्ट योजना में आवंटन नियमानुसार व्यय हुआ है कि नहीं की जाॅच करें, तथा यदि नियमानुसार कार्य नहीं हुआ तो दोषी कर्मचारी/अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें। श्री प्रसाद ने बताया कि परफारमेंस ग्राण्ट योजना के निर्माण कार्य में जारी हुई राषि के संबंध में हाल के समाचार पत्रांे में परफारमेंस ग्राण्ट योजना के आवंटन/मद में हुई अनियमितता के संबंध में षिकायत प्रकाषित हुई है और जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा भी उक्त आषय की जानकारी दी गई है।