सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिला रोजगार अधिकारी सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान की मंषानुसार कौषल एवं रोजगार पंचायत - 2018 के अंतर्गत जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में दिनांक 31 मई 2018 को एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में सांई काॅल नेट नई दिल्ली, आषीर्वाद एग्रोटेक प्रा.लि.मि., रिलायंस रिटेल, व्ही मार्ट रिटेल, एम. 4 सोल्युषन, पेष पाॅवर सिस्टम, आई.एस.एस. फैषिलिटी सर्विस, टी.व्ही.एस. इलेक्ट्रानिक्स, प्रधानमंत्री कौषल विकास मिषन सीधी, एल. एण्ड टी. मुम्बई, नवभारत फर्टिलाईजर लिमि. और डोमिनोज पिज्जा आदि कंपनियां उपस्थित रहेंगी। मेले मे भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नाातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण, आई.टी.आई. और डिप्लोमा एवं आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है। कंपन्नी में चयन होने पर कंपनी के नियमानुसार 6500 से 15000 रूपये प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेगी। सभी इच्छुक आवेदक समस्त प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति, आधार कार्ड , दो पार्सपोर्ट साईज फोटो सहित निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर मेले का लाभ उठायें।