सीधी (ईन्यूज एमपी)-ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान शासकीय शालाओं में मध्यान्ह भोजन के सुचारू संचालन एवं निगरानी के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर गठित अधिकारियों और कर्मचारियों के दल द्वारा मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण कर सायं 05ः15 बजे तक जानकारी प्रस्तुत करनी होगी। जिला सीधी सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित होने के कारण गर्मियों की छुट्टियों के दौरान सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरित किए जाने के निर्देश शासन द्वारा जारी किए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी श्री अवि प्रसाद ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड समन्वयक, संकुल प्राचार्य, विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षकों को मध्यान्ह भोजन संचालन एवं माॅनीटरिंग का उत्तरदायित्व सौंपते हुए प्रतिदिन जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रभारी डाॅ0अरूण सिंह सहायक परियोजना समन्वयक (ई एण्ड आर) होंगे। विकासखण्ड स्तरीय माॅनीटरिंग निगरानी अमले तथा जन शिक्षकों के वेतन का भुगतान उनके द्वारा प्रस्तुत दैनिक रिपोर्ट के आधार पर होगा। विकासखण्ड स्तरीय अमले को प्रतिदिन कम से कम 05 विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम निरीक्षण कर रिपोर्ट देनी होगी। निगरानी में लापरवाही करने वाले एवं प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध न कराने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं किया जावेगा। विद्यालय में पदस्थ शिक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका अभिभावकों से संपर्क कर के मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के संचालन की जानकारी लेंगे तथा बच्चों को विद्यालय में भेजे जाने के लिए प्रेरित करेंगे। ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव मध्यान्ह भोजन वितरण होने के संबंध में मुनादी कर सूचना देंगे।