enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:21 मई को होगा ТТहम छू लेगे आसमाॅТТ का शुभारम्भ,मुख्यमंत्री करेंगे विद्यार्थियों से संवाद

सीधी:21 मई को होगा ТТहम छू लेगे आसमाॅТТ का शुभारम्भ,मुख्यमंत्री करेंगे विद्यार्थियों से संवाद

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला शिक्षा अधिकारी पारस नाथ शुक्ल ने जानकारी देकर बताया है कि दिनांक 21 से 30 मई 2018 तक 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जानी है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा टी.टी. नगर भोपाल में दिनांक 21.05.2018 को प्रातः 10 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश तथा आकाशवाणी के सभी केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से 11ः30 बजे तक किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चैहान उद्बोधन के उपरांत विभिन्न जिलों में इस कार्यक्रम में विकास खण्ड तथा जिला स्तर के उत्कृष्ट विद्यालयों में उपस्थित विद्यार्थियों से फोन इन सुविधा द्वारा उनके प्रश्नों के उत्तर देगे।
श्री शुक्ल ने बताया कि विकास खण्डवार छात्रों की संख्या कुसमी 28, मझौली 88, रामपुर नैकिन 156, सीधी 610, सिहावल 140 योग 1022 छात्र /छात्रायें अपने विकास खण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्यमंत्री श्री चैहान का सम्बांेधन एल.ई.डी./टी.व्ही के माध्यम से सुनेगे एवं 0755-2770020 दूरभाष नम्बर पर माननीय मुख्यमंत्री जी से प्रश्न पूछेगे।
श्री शुक्ल ने बताया कि इसके उपरांत सीधी जिले के 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में बैचवार 30 मई 2018 तक काउंसलिंग में भाग लेगे। उल्लेखनीय है कि उद्घाटन कार्यक्रम का प्रसारण विकास खण्डवार उत्कृष्ट विद्यालय में होगा लेकिन काउंसलिंग सभी 1022 छात्रों की जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में होगी।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░