सीधी(ईन्यूज एमपी)- अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन ने जानकारी देकर बताया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के माध्यम से चयनित अभ्यार्थियों तथा उनके मूल दस्तावेजों का सत्यापन के लिए काउंसलिंग दिनांक 26.05.2018 को प्रातः 10 बजे से स्थान कलेक्टेट सीधी जिला सीधी (म.प्र.) में निर्धारित की गई है। श्री वर्मन ने बताया कि उक्त काउंसलिंग में उपस्थित अभ्यार्थिंयों को स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से जारी प्राप्त डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र अथवा 10 वीं बोर्ड की मार्कषीट, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निःषक्तजनों के लिए निःषक्तता का प्रमाण-पत्र, भूतपूर्व सैनिकों के लिए प्रमाण-पत्र, निर्धारित प्रारूप में नोटरी द्वारा सत्यापित शपत्र-पत्र (षपथ पत्र का प्रारूप सी.एल.आर. वेबसाइट Landrecords.mp.gov.in पर उपलब्ध है) दस्तावेजों की मूलप्रति साथ में लाना अनिवार्य है।