सीधी(ईन्यूज एमपी)- शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणाओं के प्रति संस्कारों के मुताबिक सम्मान कर सकते हैं तो संविलियन के आदेशों को जारी कराने आंदोलन करने की भी आवश्यकता पड़ी तो आश्चर्य की बात नहीं कि अब प्रदेश का हर अध्यापक प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 21 जनवरी 2018 को की गई शिक्षा विभाग में शिक्षकों के समान पदनाम, सेवा शर्तों की भांति शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश हेतु आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में आंदोलन का शंखनाद करने 24 मई को भोपाल पहुंचेंगे ।यह बात आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा। साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश सरकार और संविलियन कार्य में संलग्न अधिकारी इस भ्रम से दूर रहे कि प्रदेश के अध्यापकों में आपसी फूट है प्रदेश के अध्यापक और अध्यापकों के सभी संगठन शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश जारी कराने एकजुट होकर अध्यापक हितों के शिक्षा विभाग में संविलियन एवं अन्य आदेश जारी कराने तथा एक साथ संघर्ष करने का संकल्प ले चुके हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने यह भी कहा कि इंतजार की एक अवधि होती है शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश के साथ अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी संवर्ग के लंबित आदेशों को जारी करवाने मुख्यमंत्री ,मंत्री ,सांसद ,विधायक और अधिकारियों से बार -बार निवेदन के बावजूद सरकार हम सबके निवेदन को गंभीरता से नहीं लेकर नए सत्र की शुरुआत और बरसात के मौसम का इंतजार कर रही है ताकि हम सब अपने मांगो समस्याओं के निराकरण के आदेशों को जारी करवाने कोई आंदोलन ना कर सकें और सरकार अपनी मंशा अनुसार आदेश जारी करे, सरकार के मंसूबों को असफल करने और बरसात के साथ ही नए सत्र के आरंभ के पूर्व अपने आदेशों को जारी कराने की बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के अध्यापक ,संविदा शिक्षक ,गुरुजी के सभी संघ ,संगठन ,समिति, मोर्चा से आजाद अध्यापक संघ एकजुट होकर 24 मई 2018 को स्वयं के हितार्थ लंबित आदेशों को जारी करवाने भोपाल पहुंचने की अपील करता है।