सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला पंचायत सीधी इन दिनों अखाडा बना हुआ है,जहा जनप्रतिनिधि व अधिकारी बारी बारी से अपना डाव लगते नजर आ रहे है,जिससे के जनता के हित व क्षेत्र के विकाश के कार्य लगातार अवरुद्ध हो रहे है| प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. राजपत्रित अधिकारी संघ जिला शाखा सीधी के आह्वाहन पर आज जिला पंचायत सभागार में होने वाली सामान्य सभा की बैठक का सभी अधिकारियो ने बहिस्कार कर दिया है| जिसके सम्बन्ध में म.प्र. राजपत्रित अधिकारी संघ सीधी के अध्यक्ष ने बताया है, की जिला पंचायत सदस्यों द्वारा पूर्व बैठकों में जिला अधिकारियों के साथ कई बार अभद्रता एवं दुर्व्यवहार किया गया है, जिस पर कलेक्टर महोदय को अवगत कराते हुए कार्यवाही हेतु ज्ञापन पूर्व में दिया जा चूका है, लेकिन उक्त प्रकरणों में कोई कार्यवाही नही हुई है, साथ ही म.प्र. राजपत्रित अधिकारी संघ द्वारा जिलापंचायत में होने वाली समस्त बैठकों के बहिस्कार की सूचना भी कलेक्टर सीधी को पूर्व में दी जा चुकी है,जिसके परिपालन में आज सामान्य सभा की बैठक का बहिस्कार किया गया है, और भविष्य में भी सदस्यों के व्यवहार में सुधार न होने पर बहिस्कार जरी रहेगा|