enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:19 एवं 20 मई को होगी बूथ लेबल अधिकारियों की बैठक

सीधी:19 एवं 20 मई को होगी बूथ लेबल अधिकारियों की बैठक

सीधी(ईन्यूज एमपी)-अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन ने जानकारी देकर बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 की प्री-रिवीजन कार्यवाही एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। उक्त कार्यक्रम अनुसार 01 जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के अनुसार पंजीयन से शेष रहे मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए पुनरीक्षण संबंधी निर्देष जारी किए गए हैं।
श्री वर्मन ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण, मतदाताओं का मोबाइल एप से मैपिंग, अपसेन्ट, षिप्टेड, मृतक एवं दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं को मतदाता सूची से विलोपन एवं मतदाता सूची की संभावित त्रुटियों में सुधार के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बूथ लेबल अधिकारियों एवं बी.एल.ओ. सुपरवाईजर की बैठक विधानसभा बार आयोजित की जा रही है। बैठक का आयोजन शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र.-1 सीधी के सभाकक्ष में किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट के लिए दिनांक 19.05.2018 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, 78-सिहावल के लिए दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक, 77-सीधी के लिए 20.05.2018 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं 82-धौहनी के लिए दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक बैठक आयोजित की गई है।
श्री वर्मन ने समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देषित किया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त बी.एल.ओ. एवं बी.एल.ओ. सुपवाइजर के साथ संपूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होना सुनिष्चित करें।

Share:

Leave a Comment