enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के औद्योगीकरण के लिए निवेषकों ने दिखाया उत्साह........

सीधी के औद्योगीकरण के लिए निवेषकों ने दिखाया उत्साह........

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी के औद्योगीकरण के लिए ССलघु उद्योग संवर्धन बोर्डСС के सदस्य भीम कामदार एवं महाप्रबंधक उद्योग यू.बी.तिवारी एवं जिले के निवेषको के मध्य संगोष्ठी का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी मे किया गया जिसमे प्रमुख रूप से इस तथ्य पर चर्चा की गई कि सीधी जिले को औद्योगीकरण की मुख्य धारा से कैसे गति दी जावे, जिसमे उपस्थित व्यवसायियों द्वारा आष्वासन दिया गया कि यदि प्रषासन का पूर्ण सहयोग मिलेगा तो हम एक-एक लघु उद्योग इकाई स्थापित कर सीधी के औद्योगीकरण की शुरूआत करेंगे तथा स्थानीय मांग के अनुसार उपलब्ध कच्चेमाल का उपयोग कर कारखाने स्थापित कराये जावेगें। इस मिषन को गति देने वावत् साप्ताहिक बैठक उद्योग विभाग मे होगी तथा उद्यमियो की समस्याओं का निराकरण भी किया जावेगा, तथा जिन समस्याओं का निराकरण उद्योग विभाग द्वारा नहीं हो पायेगा। उनका निराकरण कलेक्टर की अध्यक्षता वाली ССलघु उद्योग संवर्धन बोर्डСС की बैठक में किया जावेगा। उक्त बैठक मे दिलीप सतनामी, अषोक थारवानी, केषव थारवानी, प्रदीप सिंह परिहार, धनेष वर्णवाल, अंकित थारवानी आदि निवेषक व्यवसायी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░