enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शॉर्ट सर्किट के चलते खलिहान में लगी आग बिजली विभाग की पाई गई घोर लापरवाही,,,,,

शॉर्ट सर्किट के चलते खलिहान में लगी आग बिजली विभाग की पाई गई घोर लापरवाही,,,,,

सीधी (ईन्यूज़ एमपी) - रामपुर नैकिन,, तहसील मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंखुरी 587 (भमरहा टोला) निवासी यज्ञ भान बढ़ाई पिता रामसुंदर बढ़ई के घर के पीछे खलिहान में रखे गेहूं एवं राई में शनिवार शाम 4:00 बजे अचानक खंभे में शॉर्ट सर्किट के कारण खलिहान में भीषण आग पकड़ ली जिससे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया जिस पर सफल ना हो पाने से नगर पंचायत रामपुर नैकिन की फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया गया जिससे फायर ब्रिगेड को घटना स्थल पर पहुंचने में थोड़ा विलंब हो गया जिससे खलिहान में लगी आग विकराल रूप का धारण कर चुकी थी एवं जब घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया गया तो किसान यज्ञ भान बढ़ाई द्वारा यह बताया गया कि बिजली विभाग को हम काफी दिनों से बिजली की सुधार हेतु सूचना दिए थे लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया जिससे आज मेरे खलिहान में आग लगी है इस दौरान कृषक यज्ञभांन बढ़ई की खलिहान में राखी राई 8 क्विंटल एवं गेहूं 45 क्विंटल जल कर खाक हो गया एवं दो आम के पेड़ भी जल गए पूरे नुकसान की कीमत का आकलन ₹200000 बताया गया है।

Share:

Leave a Comment