सीधी : आधार पंजीयन का कार्य दिसम्बर तक शतप्रतिशत पूर्ण किया जाना है। इसके लिए समस्त विकासखण्डों में 68 आपरेटरों की ड्यूटी लगाई है किन्तु कार्ययोजना के अनुसार मात्र 8 आपरेटर ही शिविर का आयोजन कर रहे हैं। इसको काफी गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने टीम भेजकर आधार पंजीयन कार्य में लापरवाही बरतने वाले आपरेटरों की मशीनें जप्त करा दी हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि आधार पंजीयन कार्य को गंभीरता से न लेने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर काशी मार्केट सीधी में संचालित आधार पंजीयन केन्द्र का जिला प्रबन्धक ई-गवर्नेन्स मनीष सिंह और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान में आधार पंजीयन का कार्य किया जा रहा था जबकि केन्द्र संचालक को शिविर आयोजित करना था। पूर्व में शिविर आयोजित करने के दिए गए निर्देश का पालन न करने पर इनकी मशीनें तत्काल जप्त कर ली गईं। साथ ही समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए गए कि आधार पंजीयन एजेन्सियों द्वारा पंजीयन के कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से मशीनें जप्त की जांय। शिविर आयोजित न करने वाले समस्त आपरेटरों एवं उनके राज्य स्तरीय प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड रामपुर नैकिन में एमपीऑन लाईन की पंजीयन एजेन्सी के आपरेटर राजेश कुमार गुप्ता, विकासखण्ड सिहावल में लायरा कम्पनी के राजेश तिवारी, अशोक कुमार साहू, लालेन्द्र गुप्ता, रमा शंकर गुप्ता, राजवली साहू, प्रभात कुमार मिश्रा और विजय सिंह आपरेटर काम कर रहे हैं।