enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने विधानसभा सत्र प्रारंभ होने पर अवकाश पर लगाया प्रतिबन्ध

कलेक्टर ने विधानसभा सत्र प्रारंभ होने पर अवकाश पर लगाया प्रतिबन्ध




सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने समस्त जिला अधिकारियों को आदेश दिया है कि विधानसभा का नवीन सत्र 7 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक प्रारंभ हो रहा है। अतः इस दौरान विधानसभा पत्रों के उत्तर देने के लिए समस्त कार्यालय प्रमुख एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से अवकाश पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए हैं कि 18 नवम्बर से विधानसभा सत्र की समाप्ति तक बिना कलेक्टर की स्वीकृति एवं अनुमति के कोई भी जिला अधिकारी एवं विकाखण्ड अधिकारी अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्त कार्यालय प्रमुख, ब्लाक स्तरीय अधिकारी विधानसभा सत्र के दौरान विधान सभा प्रश्नों के उत्तर तैयार करने के लिए एक लिपिक, एक डाक वाहक (भृत्य) एवं एक वाहन चालक की ड्यूटी मोबाइल नम्बर सहित अपने स्तर से लगाया जाकर इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें। साथ ही शासकीय अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रहने की व्यवस्था करें।

Share:

Leave a Comment