enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत कटौली में सीधी सांसद रीती पाठक ने किया रात्रि प्रवास,

रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत कटौली में सीधी सांसद रीती पाठक ने किया रात्रि प्रवास,

सीधी(ईन्यूज एमपी)-दिनांक २२ अप्रैल २०१८ को सीधी सांसद रीती पाठक ने सीधी जिले के जनपद पंचायत रामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र कटौली में रात्रि प्रवास किया रात्रि प्रवास के दौरान सांसद ने ग्रामीण जानो से चौपाल लगाकर जनसंवाद किया एवं इ वाम लोगो की समस्याएं सूनी साथ ही उपस्थित मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व् अन्य अधिकारियो को उनकी समस्याओ का निराकरण स्थल पर शीघ्रातिशीघ्र करने के निर्देश दिए ! तत्पश्चात संसद ने कार्यकर्ताओ के साथ सामूहिक भोज किया एवं इसी ग्राम पंचायत में रत६री विश्राम भी किया व् सुबह जनमानस की समस्या सूनी ! श्रीमती पाठक ने जनसंवाद के दौरान अपने उद्बोधन में कहा की प्रधानमंत्री जी की ये मंशा है की सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के ग्राम पंचायतो में जाकर रात्रि प्रवास कर वहा विश्राम करे जिससे लोगो की मूल समस्याओ की जानकारी मिलेगी साथ ही प्रधानमंत्री जी की इच्छा है की मेरे द्वारा भेजी गई समस्त योजनाएं आप सब तक पहुंचे और आप सब को उन सभी योजनाओ का लाभ भी मिले सीधी सांसद ने आगे अपने उद्बोधन में ग्रामीण जनो को केंद्र सरकार व् राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया,सांसद ने कहा की मेरे इस ग्राम पंचायत में रात्रि विश्राम करने का मतलब है की मई यहां की समस्याओं से रूबरू हो सकूं व् समस्त योजनाओ की समीक्षा कर सकूं !उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेशमंत्री शरदेन्दु तिवारी,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरस्वती बहेलिया,सांसद प्रतिनिधि राकेश पांडेय,पूनम सोनी,रामकुमार साहू विजयशंकर शुक्ला,विभा शर्मा,अम्बुज पांडेय,नीरज पांडेय,सुनील सिंह,मनीला,आशा शुक्ला,अरुण दुबे,अशोक शर्मा , सरपंच कटौली,रुस्तम पांडेय,प्रदीप पांडेय,अनुराग त्रिपाठी,गुरु पांडेय,राजीव अग्निहोत्री एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे

Share:

Leave a Comment