सीधी(ईन्यूज़ एमपी)।аभारत बंद के दौरान समाचार सकंलन के दौरान उपद्रवियों द्वारा की गई पत्थर बाजी से शहर के युवा सिटी रिपोर्टर शिवपूजन मिश्रा घायल हो गये थें। जहां उन्हे उपचार हेतु मिश्रा नर्सिगंहोम में भर्ती कराया गया था। उनके सिर पर काफी चोटे लगी थी। घायल मीडियां कर्मी की सहायता के लिए शहर के स्वयं सेवी संस्था एवं पत्रकार खुल कर सामने आ गये हैं। आज पत्रकार संघ सीधी एवं इन्द्रवती नाट्य समिति के द्वारा 11-11 हजार चेक शिवपूजन मिश्रा को प्रदान कर मदत की। इस अवसर पर इन्द्रवती नाट्य समिति के निर्देशक रोशनी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि पत्रकार,अपनी जान जोखिम में डाल कर समाचार सकंलन कर समाज कोаआईना दिखाने का काम करते है इस कारण समाज के लोगों को भी उनके सुख दुख में शामिल होना चाहिये। इस कारण हमारे संस्था के संयोजन नीरज कुंदेर एवं नरेन्द्र बहादुर के द्वारा भारत बंद के दौरान घायल मीडियां कर्मी को 11 हजार की सहायता दी गई हैं। इस अवसर पर जिले के वरिष्ट पत्रकार बृजेश पाठक ने कहा कि हम सब मीडिया कर्मियों का यह दायित्व है कि अगर मेरा कोई साथी संकट में है तो हम सब एक होकर उसका हर संभव मदद एवं सहयोग करें। ताकि उसके परिवार जन भी यह जाने कि उसके साथ पूरा मीडियां जगत सहयोग में खड़ा हैं। इस अवसर पर सचीन्द्र मिश्रा,मनोज पाण्डेय,आदित्य सिंह,अखिलेश पाण्डेय, कनिष्क तिवारी, हरिश्चंद मिश्रा, अशीष तिवारी,मनोज शुक्ला, सुभाष तिवारी नरेन्द्र बहादुर सिंह,गणेश द्विवेदी उपस्थित रहें। मिश्रा नसिंगहोम द्वारा घायल मीडियाकर्मी का नि:शुल्क उपचार नियमित रूप से किया जा रहा है।а