सीधी (ईन्यूज एमपी)-आरक्षण के विरोध मे आयोजित भारत बंद के दौरान सीधी जिले मे भडकी हिंसा ने प्रदर्शनकारियों के साथ साथ अधिवक्ताओं को भी प्रभावित किया है,पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज मे करीब दर्जन भर वकील घायल हो गये है,जिसका विरोध करते हुये वकीलो ने उच्चस्तरीय चांज की मांग की गई थी,वकीलो मे व्याप्त आक्रोश को देखते हुये राज्य अधिवक्ता संग के प्रदेश अध्यक्ष शिवेन्द्र उपाध्याय ने आज जिला न्यायालय मे पहुंच कर अधिवक्ताओं से स्थिति की पूरी जानकारी ली व पुलिस के हिंसक बर्ताब की निंदा करते हुये दोषी पुलिस अधिकारियों के विरूद्व ईस्तगासा दायर करने की बात कही गई है। पुलिस के लाठीचार्ज मे गंभीर रूप से घायल अधिवक्ताओं को एक लाख व सामान्य घायलो को दस दस हजार रूपये राज्य अधिवक्ता संघ कोष से देने का ऐलान किया गया है।