enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज दुर्भाग्यपूर्ण ,दोषियों पर होगी कार्यवाही......विधायक

सीधी के अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज दुर्भाग्यपूर्ण ,दोषियों पर होगी कार्यवाही......विधायक

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) सीधी के अधिवक्ताओं , पत्रकार सहित अन्य आमजनो के साथ भारतबंद के दौरान पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुये भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल ने कहा है कि मामले को अंजाम देने वाले तथाकथित दोषियों को बक्सा नही जायेगा ।


मंगलवार को सीधी जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट और न्यायालय तिराहे में रायल राजपूत संगठन सहित अन्य समर्थक आरक्षण को लेकर भारतबंद के दौरान शहर में जुलूस निकालने को लेकर अड़े हुये थे । लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के मौके पर तैनात आला अधिकारियों द्वारा विगड़ती कानून व्यावस्था को देखते हुये इजाजत नही दी गई । ऐसे में शहर की ओर कूच कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के दौरान बीच बचाव में तितर बितर होकर कुछ न्यायालय परिसर की ओर भाग खडे़ हुये प्रदर्शनकारियों के चक्कर में वेगुनाह वकील और पत्रकाऱं भी पुलिस के कोप का भाजन हुये हैं ।


बतादें कि सीधी हमेशा से शांति का टापू रहा है और शांति भंग करने के पीछे तथकथित पुलिस अधिकारी की तानाशाही रवैये से घटित घटना को लेकर सीधी का हर तबका क्षुब्ध है ।भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल ने निर्दोषों पर किये गये लाठी चार्ज को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुऐ कहा है कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है ।हलाकि पूरे घटनाक्रम के मामले में न्यायिक जांच के आदेश दे दिये गये हैं ।

Share:

Leave a Comment