enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:कलेक्टर ने सभी एस.डी.एम. को लोकषांति बनाये रखने के दिए निर्देष ....

सीधी:कलेक्टर ने सभी एस.डी.एम. को लोकषांति बनाये रखने के दिए निर्देष ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी एस.डी.एम. को निर्देष दिए कि पुलिस प्रषासन के साथ मिलकर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखें। जिले में सभी जूलूस एवं रैली की अनुमति जिला मुख्यालय से ही प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल तक विषेष सतर्कता रखने की आवष्यकता है। अपने क्षेत्र के सभी समुदाय एवं वर्ग के लोगों से संवाद की स्थिति बना कर रखें।
बैठक में बैठक मे अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस., सहित सभी उपखण्ड अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
16 अप्रैल को आयोजित होगी जिला स्तरीय किसान सम्मेलन- 16 अप्रैल को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाना है जिसमें मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना अंतर्गत पिछले वर्ष बेचे गए गेहूॅ एवं धान पर पात्र कृषकों को 200 रूपये प्रति क्ंिवटल के मान से प्रोत्साहन राषि का भुगतान किया जाना है। जिसके लिए सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देष उपसंचालक कृषि को दिए गए हैं तथा कृषकों के खातों में आवष्यक सुधार के निर्देष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को दिए हैं।
14 अप्रैल से 05 मई तक चलेगा ग्राम स्वराज अभियान- कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल से 05 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस, 18 अप्रैल स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल उज्ज्वला दिवस, 28 अप्रैल ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल आयुष्मान भारत दिवस, 02 मई किसान कल्याण दिवस एवं 05 मई को आजीविका दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
श्री कुमार ने निर्देष दिए कि ग्राम स्वराज अभियान में स्थानीय सांसद, विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्षों तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित अन्य प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करते हुये उनकी सहभागिता भी सुनिष्चित करें।
अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा गत वित्तीय वर्ष में प्राप्त राषि का विवरण, किये गये कार्य तथा इस वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कार्यों का विवरण सामान्यजन के लिये दीवार लेखन या फ्लेक्स प्रिंटिंग द्वारा प्रदर्षित किया जायेगा।
मिषन अन्त्योदय का बेहतर क्रियान्वयन करें- कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि मिषन अन्त्योदय के रूप में सीधी जिले की 100 ग्राम पंचायतों 53 मझौली, 25 सीधी, तथा 22 रामपुर नैकिन में चयनित की गई है। श्री कुमार ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देष दिए कि सर्वे के दौरान चिन्हित गैप को पूर्ण करने के लिए वर्ष 2018-19 के क्रियान्वयन सूची अनुसार मूलभूत सुविधाओं एवं अधोसंरचनाओं के लिए बजट की उपलब्धता तथा संकुल आधारित आजीविका गतिविधियों का विकास करना सुनिष्चित करें।
समय से आयकर रिटर्न फाइल करें- कलेक्टर श्री कुमार ने सभी डी.डी.ओं को निर्देष दिए है कि सभी विभाग अनिवार्य रूप से त्रैमासिक आयकर रिटर्न भरना सुनिष्चित करें।

Share:

Leave a Comment