enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: अप्रिय घटना से निपटने कलेक्टर व एस पी ने की तैयारी बैठक, शहर में निकला मार्च पास्ट ....

सीधी: अप्रिय घटना से निपटने कलेक्टर व एस पी ने की तैयारी बैठक, शहर में निकला मार्च पास्ट ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला मे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को सामान्य बनाये रखने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली। इसी क्रम में आज कलेक्टर दिलीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव की उपस्थिति में सभी थाना प्रभारियों की बैठक सम्पन्न हुई तथा पुलिस लाइन में बलवा नियंत्रण के लिए माॅक ड्रिल की गयी। इसके साथ ही नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करनें के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने संयुक्त रूप से सीधी शहर में मार्च किया।
थाना प्रभारियों को दिए विशेष सतर्कता रखने के निर्देश- कलेक्टर श्री कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता रखें तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं थाना प्रभारी साथ में मिलकर सभी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहें। सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित करें तथा नागरिकों के साथ संवाद की स्थिति को बना कर रखें। श्री कुमार ने कहा कि जिले मे जुलूस एवं रैली की अनुमति जिला मुख्यालय से ही प्रदान की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि अपनें थाना क्षेत्र की सभी घटनाओं एवं सूचनाओं पर निगरानी रखें विशेषकर सोशल मीडिया की खबरों पर। अपनें सूचना तंत्र को मजबूत करें तथा जनता से संवाद की स्थिति बनाते हुए अपनी विश्वसनीयता को स्थापित करें।
श्री श्रीवास्तव ने कड़े निर्देश दिए हैं कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखें। सामाजिक विद्वेष फैलाने वालों के विरूद्ध धारा 295 के अंतर्गत कार्यवाही करें। उन्होने स्पष्ट किया है कि शांति व्यवस्था भंग करनें वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि परिस्थितियों को समझते हुए संवेदनशीलता के साथ काम करनें की आवश्यकता है। इसलिए पुलिस प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे।

बलवा नियंत्रण के लिए गयी माॅक ड्रिल-पुलिस लाइन में बलवा नियंत्रण करनें के लिए माॅक ड्रिल की गई जिसमें कलेक्टर दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेण्डे शामिल हुए। बलवा नियंत्रण पर कारगर कार्यवाही के लिए सभी नियमों का पालन करते हुए रिहर्सल की गई। अश्रु गैस के गोले छोड़े गए तथा लाठी चार्ज के बाद अंतिम चेतावनी देते हुए फायरिंग का आदेश भी दिया गया।
पुलिस एवं प्रशासन ने किया शहर मे मार्च- अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेण्डे के नेतृत्व में नागरिको में सुरक्षा की भावना पैदा करनें के लिए सीधी शहर में मार्च किया गया।
जनता से शांति बनाये रखने की अपील की - कलेक्टर दिलीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने सभी नागरिकों से अपील की है कि जिले मे शांति की स्थिति बना कर रखें। सोशल मीडिया, वाट्सअप फेस बुक या अन्य किसी माध्यम से अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही अप्रमाणिक सूचनाओं को प्रसारित करें। यदि कोई अप्रिय घटना की आशंका हो या कहीं अफवाह फैल रही हो तो उसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासन को देकर शांति व्यवस्था बनाये रखनें मे सहयोग करें। यदि कोई व्यक्ति अफवाहों को फैलाने का दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Share:

Leave a Comment