enewsmp.com
Home सीधी दर्पण फर्जी पंजीकरण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज करें षिकायत....

फर्जी पंजीकरण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज करें षिकायत....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि सीधी जिले में ТТये है सभी बेटी के लिए जरूरी प्रधानमंत्री योजना द्वारा ग्राम-शहर के लिए भी है। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं येाजना अभिदाता पंजीकरण फार्म जिसमें 8 से 32 वर्ष के लिएТТ, इस तरह के आवेदन भरे जाते है जिसमें सभी बेटी के लिए दो लाख रूपये दिये जायेगे, जबकि विभाग द्वारा इस तरह का कोई भी पंजीकरण फार्म न तो जारी किया गया है और न ही भरवाया जा रहा है। ऐसी कोई योजना नही है जिसमें दो लाख रूपये बेटी को दिया जायेगा।
उन्होने सर्वसाधारण से अपील की है कि इस तरह के भ्रामक पंजीकरण से बचे एवं कोई व्यक्ति जो इस तरह के फार्म भरवाते है या जो बेचते हैं तो उनके खिलाफ संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करायें एवं ऐसे प्रकरण से संबंधित जानकारी के लिए जिला अधिकारी महिला सशक्तिकरण कार्यालय सीधी/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा/विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी से शिकायत कर सही जानकारी प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा से 9893011784 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░