सीधी(सचीन्द्र मिश्र) सीधी जिला प्रदेश व देश की राजनीती में कही न कही हमेशा सुर्खियों में रहा है, यहाँ की जमीन से कई दिग्गज नेता व समाज सेवी उभर कर सामने आये है,जैसे जैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही है वैसे ही कई नये चेहरे उभर कर सामने आ रहे हैं कुछ प्रत्यक्ष -कुछ अप्रत्यक्ष रूप से व कुछ के बारे में सामान्य जन चर्चा का बाजार गर्म है की आगामी चुनाव में ये प्रबल दावेदार हो सकते है,ऐसे ही नामो पर गौर किया जाये तो संविदाकार व समाज सेवी शंकर सिंह परिहार का नाम उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के कारण सुर्खियों में है....? जिले के वरिष्ठ संविदाकार व समाजसेवी शंकर सिंह परिहार का नाम इन दिनों लोगो के बीच चर्चाओ में है| शंकर सिंह द्वारा समय समय पर सामाजिक व जनहित के कार्य किये जाते रहे है लेकिन उनका बखान लोगो के बीच नही किया जाता है जो इनकी नि:स्वार्थ सेवा भावना का परिचय देता है इनके द्वारा कई गरीब कन्याओ का विवाह कराया गया, कई खेल प्रतिभाओ को उभरने का काम इनके द्वारा किया जाता रहा है साथ ही जिले में कई सामाजिक व धार्मिक कार्यो को भी इनके द्वारा आगे आकर मूर्त रूप दिया गया है,जिससे लोगो में इनके प्रति आस्था व लगाव बढ़ा| इनकी बढ़ती लोकप्रियता से जंहा कुछ खुस हैं तो कुछ अंदर ही अंदर पसीज रहे हैं । वही राजनैतिक जगत में नए चेहरे के पदार्पण की सरगर्मी भी बढ़ती नजर आ रही है हलाकि इनके द्वारा कभी किसी राजनैतिक दल के प्रति दावेदारी प्रकट नही की गयी न ही किसी दल की सदस्यता ली गयी लेकिन इनके कार्यो से कही न कही दावेदारों की चिंता में इजाफा हो रहा है | देखना है की कयासों व चर्चाओ को पंख लगते है या नही, इनकी समाज सेवा राजनीती के रंग में रंगती है या नही पर अपनी समाजसेवा से लोगो में अपनी जगह बना चुके समाज सेवी कहे या संविदाकार कहे हर रूप में इनकी अलग पहचान जिले में है जिसे कोई नकार नही सकता । इतना जरूर है कि जिस दिन शंकर राजनीति के अखाड़े में अपने आपको |सार्वजनिक कर देंगें उस दिन उनका क्या होगा जो अपने आपको राजनीति में स्थापित मानते हैं ....वहरहाल पर्दे के पीछे समाजसेवा में लीन नये तारे के उदयमान होने से सीधी की राजनीति में नया मोड़ आयेगा ।