enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को नहीं मिल रहा समुचित उपचार रामपुर नैकिन

स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को नहीं मिल रहा समुचित उपचार रामपुर नैकिन

सीधी : केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा भले ही मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध
करानें के नेकोनेंक प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन स्वास्थ अमले की
लापरवाही के चलते सरकार की सारी योजनाएं विफल हो रही है। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र रामपुर नैकिन में पदस्थ खण्ड चिकित्सा अधिकारी की उदासीनता के चलते यहां का स्टाफ मनमानी हो गया है। बताया गया है कि मरीजों की पीड़ा सुननें के बजाय स्वास्थकर्मी मोबाइल फोन में व्यस्त रहते
हैं। पीड़ितों का आरोप है कि बीएमओ का संरक्षण प्राप्त स्टाफ नर्स वन्दना तिवारी द्वारा मरीजों को उपचार तो दूर उनके साथ अभद्रता भी कर रहीं है।आरोप है कि कई बार पीड़ित मरीज व उनके परिजनों द्वारा स्टाफ नर्स वंदना तिवारी की करतूतों को लेकर बीएमओ डा.संदीप भगत से शिकायत भी कर चुके हैंलेकिन शिकायत कर्ताओं के अनुसार डा. संदीप भगत पीड़ितों की शिकायत तो सुनना दूर बल्कि उन्हें ही फटकार लगा देते हैं। ज्ञात हो कि डां सदीप भगत बी.एम.ओ. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन में विगत 15 वर्षो से
पदस्थ हैं। जिन पर राजनैतिक संरक्षण होने के चलते वह अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह उदासीन हो गये हैं। वहीं बीएमओ की उदासीनता के चलते अधीनस्त कर्मचारी भी मनमर्जी पर उतारू हो गये हैं। रामपुर नैकिन क्षेत्र के रहवासियों नें बीएमओ डा. संदीप भगत व स्टाफ नर्स वंदना तिवारी द्वारा कर्तव्यों के प्रति बरती जा रही लापरवाही पर कठोर कार्यवाई किये जानें कलेक्टर एवं सीएमएचओ का ध्यान आकृष्ठ कराया है।

Share:

Leave a Comment