सीधी : विकासखंड सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत लहिया में कराये जा रहे ई कक्ष के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। मटेरियल घटिया होनें के कारण भवन की मजबूती पर सवाल उठनें लगा है। पंचायत मे शौंचालय निर्माण भी आधे अधूरे कराये गये हैं। शौंचालय निर्माण में भी घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। सरपंच, सचिव द्वारा मनमानी तरीके से कराये जा रहे कार्याें की शिकायत ग्रामीणों नें कलेक्टर से की है। कलेक्टर से की गई शिकायत के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव द्वारा पंचायत भवन के सामनें 7 लाख की लागत से कराये जा रहे ई कक्ष के निर्माण में घटिर्या ईट एवं रेत की जगह राखड़ से जुड़ाई कराई जा रही है। छत स्तर की जुड़ाई तो हो गई है किन्तु दीवाल की तराई न होनें के कारण अभी से दीवाल कमजोर हो चुकी है। जिसकी मजबूती पर सवाल उठनें लगा है। पंचायत में शौंचालय निर्माण भी लक्ष्य के अनुरूप नहीं कराये जा सके हैं। निर्धारित लक्ष्य 50 की जगह अभी आधे शौंचालय भी निर्माण नहीं हो सके हैं। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत मे ग्राम सभा की बैठक तो आयोजित की जाती है किन्तु कार्यवाई रजिस्टर में लेख मनमानी तरीके से लिखे जाते हैं। जिसका विरोध करनें पर सरपंच द्वारा थानें में शिकायत करनें की धमकी दी जाती है। सूचना अधिकार अधिनियम के तहत पंचायत में जानकारी भी नहीं दी जाती है। इस संबंध में गांव के श्रीराम शर्मा नें आरोप लगाते हुये कलेक्टर को दिये गये शिकायती आवेदन में कहा है कि पिछले सितंबर माह में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत पंचायत में हुये कार्याें व आवंटित राशि के संबंध में जानकारी मांगी गई थी किन्तु जानकारी देना तो दूर आवेदन तक नहीं दिया गया। बाद में डाक द्वारा आवेदन दिये जानें पर 9 हजार रूपये खर्च वहन करनें संबंधी सूचना दी गई किन्तु जब राशि जमा करनें की बात आई तो उसे लेनें के लिये ही तैयार नहीं हुये। बहरहाल ग्रामीणों नें जांच कराये जानें कलेक्टर से मांग की है