सीधी : जिले के चुरहट थानांतर्गत तिवरिगवां के पास अवैध रेत से लदे एक हाईवा को चुरहट एसडीएम प्रभाशंकर त्रिपाठी नें जप्त किया है। बताया गया है कि हाईवा क्रमांक एमपी 19 एच 2602 सतना निवासी असमन लाल अहिरवार पिता बीपी अहिरवार का है जो सिंगरौली जिले की रेही रेत खदान से 15 नबंवर को रेत उठाव की टीपी रखा था। लेकिन टीपी जहां 14 घन मीटर की बताई गई है। वहीं वाहन में17 घनमीटर करीब रेत लोड पाई गई है। हालांकि एसडीएम श्री त्रिपाठी नें टीपी की समयसीमा पूर्ण होनें पर अवैध रेत के तहत कार्यवाई के लिये खनिज विभाग को मामला सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक रेत परिवहन करते पकड़े गये वाहनें का खनिज विभाग में पंजीयन भी नहीं है। जप्त वाहन को चुरहट पुलिस की सुपुर्दगी में सौंप गया है।