enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अनियंत्रित बस पलटी, सात की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल

अनियंत्रित बस पलटी, सात की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल



सीधी : रीवा से अनूपपुर जा रही एक यात्री बस जिले के रामपुर नैकिन थाना के सीमा
क्षेत्र एवं सतना जिले के रामनगर थाना अंतर्गत चरकी घाटी मंे अनियंत्रित
होकर पलट गई। जिससे बस में सवार 7 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि दर्जन
भर से अधिक यात्री घायल हो गये हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को
उपचार के लिये बाणसागर देवलौंद एवं संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दियागया है। यह घटना आज दोपहर करीब 3 बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार रामगोपाल सत्यनारायण बस सर्विस क्रमांक सीजी
04 डीई 7868 अपनें निर्धारित समय पर रीवा से अनूपपुर जा रही थी। दोपहर
करीब 3 बजे जब बस जिले की सीमा क्षेत्र चरकी घाटी में पहुंची तो
अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में कोहराम
मच गया। बताया गया है कि इस घटना में मौके पर ही 5 यात्रियों की मौत हो
गई है जबकि दो गंभीर यात्रियों को उपचार के लिये बांणसागर देवलौंद
अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बताया गया
है कि मृतकों में बैकुंठपुर निवासी गुड्डी गुप्ता एवं व्यौहारी निवासी
रोहणी प्रसाद वर्मा, रेसमा वर्मा, सृष्टि वर्मा , हरीश केसरी तथा
सिंगरौली एनसीएल निवासी करतार सिंह व निरालानगर रीवा निवासी रजनीष मिश्रा
सहित एक अन्य यात्री की बस दुर्घटना में मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से
अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। हमारे रामपुर नैकिन संवाददाता
विष्णु शर्मा के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बस दुर्घटना की खबर
मिलते ही रामपुर नैकिन तहसीलदार आरपी त्रिपाठी, पिपरांव पुलिस चैकी
प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायलों को समुचित उपचार के लिये
वाहनों के जरिये अस्पताल पहुंचानें की व्यवस्था की गई।

Share:

Leave a Comment