सीधी / रामपुर नैकिन : सर्राफा व्यवसाई अमित सोनी के साथ लूटपाट करनें वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है जबकि इस घटना से जुड़े तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार बताये गये हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धनतेरस के एक दिन पूर्व यानि 8 नबंवर को सर्राफा व्यवसाई अमित सोनी निवासी झांझ अपनी दुकान बंद कर शाम करीब 8 बजे घर जा रहा था तभी रास्ते में ताक कर बैठे लूट के आरोपियों नें व्यवसाई पर हमला कर उसके पास रखा बैग सहित तीन मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गये थे। घटना की जानकारी मिलनें पर पुलिस नें पीड़ित व्यवसाई के अनुसार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी। जिसमे लूट कांड से जुड़े तीन आरोपियों को शनिवार को थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र मिश्रा एवं उनकी टीम नें दबोच लिया है। वहीं इस लूट कांड के तीन मास्टर माइंड आरोपी उत्तर प्रदेष के बताये गये हंै जो अभी फरार हैं। सर्राफा व्यवसाई अमित सोनी के अनुसार आरोपियों नें उसके पास रखे करीब 16.5 किलो चांदी एवं 340 ग्राम सोना एवं तीन मोबाइल छीन लिये थे। जिसमें पुलिस नें गिरफ्तार आयोपियों के कब्जे से चंादी सहित 10 ग्राम सोना एवं मोबाइल बरामद कर लिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस नें धारा 392, 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेष किया जावेगा। रीवा में बनी थी लूट की योजना सर्राफा व्यवसाई अमित सोनी के साथ लूटपाट की योजना मुख्य आरोपी सिकंदर मेहतर निवासी रीवा के घर में बैठकर बनाई गई थी जिसमे मुखबिरी की भूमिका किसलय द्विवेदी निवासी बड़खरा एवं सुमिल द्विवेदी उर्फ लल्लू नें की थी। लूट कांड में कुल 7 आरोपियों का नाम आया है। जिसमें 3 आरोपियों को रामपुर नैकिन पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सिकंदर मेहतर रीवा, कपित मिश्रा एसएफ कालोनी रीवा एवं किसलय परोहा बड़खरा का नाम शामिल हैं। वहीं फरार आरोपियों में सूरज हेरा निवासी कोरांव, बच्चा, दुबे, सुमित उर्फ लल्लू द्विवेदी, का नाम शामिल है। गिरफ्तार आरोपियांे कब्जे से लूट में प्रयोग की गई बाइक अपाची एवं इंडिगो कार क्रमांक एमपी 17 सीए 4453 को भी पुलिस नें अपनें कब्जे में ले लिया है।