सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकायों को निर्देषित किया है कि जिले के बी.पी.एल. श्रेणी के समस्त हितग्राहियों का पंजीयन आम आदमी/जनश्री बीमा योजना अंतर्गत बीमा पोर्टल पर दर्ज करें क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम को हितग्राहियों की सूची इस वर्ष संचालनालय भोपाल स्तर से ही सीधे भेजी जाएगी। अतएव पोर्टल पर आनलाइन दर्ज हितग्राहियों की सूची 31 मार्च के भीतर साफ्टकापी- सी.डी. में एवं हार्ड कापी सहित उपलब्ध कराना सुनिष्चित किया जावे जिससे जिले से प्राप्त जानकारी आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं निःषक्त जनकल्याण संचालनालय भोपाल को समय से प्रेषित की जा सके। श्री कुमार ने जानकारी दी है कि भारत सरकार द्वारा माह दिसम्बर 2017 से आम आदमी/जनश्री बीमा योजना के स्थान पर नवीन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रारंभ की जा रही है। उक्त नवीन योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु समूह के व्यक्तियों को उक्त योजना का लाभ दिया जा सकेगा। इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को आधार सीडिंग किया जाना अनिवार्य है अथवा योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा। आम आदमी/जनश्री बीमा योजना के तहत पंजीयन के लिए चिन्हांकन एवं सत्यापन की कर्यावाही http://beema.samgra.gov.in पोर्टल पर आनलाॅइन की जा सकती है। जिसके संबंध में बीमा पोर्टल के माध्यम से आम आदमी/जनश्री बीमा योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन व क्रियान्वयन की प्रक्रिया http://beema.samgra.gov.in यूजन मेनुअल पर क्लिक कर प्रोसेस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।