सीधी (ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश .पटवारी संघ के प्रतिष्ठापूर्ण प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विन्ध्य को प्रदेश में गौरान्वित करने वाले संघर्षशील युवा पटवारी एवं जिला क्रिकेट संघ सचिव उपेंद्र सिंह बाघेल का जिला खेल संघ सीधी द्वारा सीधी विधायक पं. केदारनाथ शुक्ल के मुख्य आतिथ्य एवं विन्ध्य विकास प्राधिकरण रीवा अध्यक्ष सुभाष सिंह की अध्यक्षता तथा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता चन्द्रमोहन गुप्त , रिटायर्ड सीएमओ एवं वरिष्ठ खिलाड़ी मुकुटधारी सिंह के विशिष्ट आतिथ्य सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया । सम्मान समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके पश्चात समारोह के आयोजकों द्वारा अतिथियों एवं नव निर्वाचित पटवारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष का माल्यार्पण से आत्मीय स्वागत किया गया । सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित करते हुये सीधी विधायक पं केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि जिले के संघर्षशील पटवारी एवं खिलाड़ी उपेंद्र सिंह ने पटवारी संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित होकर पूरे प्रदेश में विन्ध्य का सम्मान बढायें हैं । प्रदेशाध्यक्ष बनने के साथ ही उनकी जिम्मेदारी भी बढ गयी है । मेरा कहना है कि प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद वो अपने मूल पदीय दायित्वों का निर्वहन ना भूलें । क्योंकि उनकी पहचान और संघ में मिला यह पद उनके इस मूल पद की ही देन है ।समारोह को सम्बोधित करते हुये समारोह की अध्यक्षता कर रहे विन्ध्य विकास प्राधिकरण रीवा अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि पटवारी उपेंद्र सिंह पटवारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित होकर जिले और विन्ध्य क्षेत्र को प्रदेश में गौरान्वित किये हैं । मैं आशा करता हूं कि वो अपने इस दायित्व को बेहतर ढंग से निभायेंगे ।समारोह को विशिष्ट अतिथि जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रमोहन गुप्त , रिटायर्ड सीएमओ मुकुटधारी सिंह चौहान , पूर्वअधिवक्ता संघ अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह , विनय सिंह बीनू , डॉ. अनुप मिश्रा ने भी सम्बोधित किया । सम्मान समारोह का सफल संचालन जिले के उत्कृष्ट क्रिकेट खिलाड़ी रहे राजेंद्र सिंह चौहान ने किया । समारोह में प्रमुख रुप से उपस्थित रहे । म.प्र. पटवारी संघ के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने अपने सम्मान समारोह में वरिष्ठजनों के आशीर्वचन , मार्गदर्शन के साथ- साथ कनिष्ठजनों के स्नेह के प्रति कृतज्ञता एवं आभार ज्ञापित करते हुये बोले की प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित पडोसी राज्य उत्तरप्रदेश में मेरा सम्मान किया गया । लेकिन आज घर में सम्मान के रुप में मिला अपनो का आशीर्वाद और स्नेह मेरे लिये सबसे बडा सम्मान है । वरिष्ठजनों के आशीर्वाद एवं कनिष्ठजनों के स्नेह से आज हमें जो दायित्व मिला है उसे हर संभव मैं निभाने का प्रयास करुंगा ।