enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : स्व सहायता समूह संवर्धन में, सीधी/सिंगरौली को मिला प्रथम स्थान........

सीधी : स्व सहायता समूह संवर्धन में, सीधी/सिंगरौली को मिला प्रथम स्थान........

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - स्वसहायता समूह संवर्धन में आजीविका मिषन सीधी/सिंगरौली को राज्य में प्रथम स्थान मिला है। दिनांक 23.03.2018 को नूर उर सबह भोपाल में नाबार्ड द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बारह सूत्रों के पालन एवं आजीविका बैंक लिंकेज, रोजगार, कृषि, सामाजिक-आर्थिक, ग्राम सभा में उपस्थित, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता में बेहतर कार्य करने तथा लगातार कोशिशों के आधार पर नाबार्ड द्वारा प्रदेश में प्रथम पुरस्कार मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदाय किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल एल.एम. बेलवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक रिजर्व बैंक, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड सभी जिलो के डी.डी.एम. नाबार्ड, सभी ग्रामीण बैंको के क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित रहे।
जिला परियोजना प्रबंधक डाॅ. डी.एस. बघेल ने पुरस्कार प्राप्त करने का श्रेय राज्य इकाई भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल.एम. बेलवाल के प्रभावी मार्गदर्शन, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के सतत् समीक्षा एवं प्रभावी सहयोग, मीडिया एवं जनप्रतिनिधियों के लगातार स्व सहायता समूह एवं फेडरेशन के भ्रमण के दौरान प्रोत्साहन तथा सबसे महत्वपूर्ण जिला एवं विकासखण्ड स्तर के मिशन कर्मियों के अथक परिश्रम, स्व सहायता समूह के फेडरेशन को दिया है।
श्री बघेल ने कहा कि पुरस्कार और अधिक प्रयास कर बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है, उनकी टीम और परिश्रम कर गरीब और अतिगरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने का निरंतर प्रयास करेगी।
कलेक्टर दिलीप कुमार ने प्रदेष में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन सीधी को बधाई दी है।

Share:

Leave a Comment