enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: ट्राइसायकल ने बदली फूलवती की दुनिया

सीधी: ट्राइसायकल ने बदली फूलवती की दुनिया

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - गतदिवस सीधी जिला मुख्यालय स्थित संजय गांधी महाविद्यालय परिसर में आयोजित अन्त्योदय मेला बरहाई ग्राम की फूलवती के लिए बड़ा ही लाभदायी रहा।
पिछले कई वर्षाें से विकलांगता का अभिषाप झेल रही दिव्यांग फूलवती को अपने दिनभर के कार्यों में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। पैरांे से दिव्यांग होने के कारण वह कहीं भी आने जाने में लाचार थी और उसे हर बार दूसरों का सहारा लेने की जरूरत पड़ती थी। तभी उसे जानकारी मिली कि सीधी में अन्त्योंदय मेला लग रहा है जिसमें उस जैसे दिव्यांगों की समस्याओं का हल निकल सकता है। वह अपने मामा के साथ मेले में शामिल हुई। उसने अन्त्योदय मेले में सामाजिक न्याय एवं निःषक्त जन कल्याण विभाग के पंडाल में जाकर अधिकारियों से आवेदन किया और अपनी कठिनाई सुनाई। उसके पास किलांगता प्रमाण सहित सभी आवष्यक दस्तावेज भी थे। अधिकारियों ने उसके प्रकरण का परीक्षण किया और मेले में ही उसे ट्राइसाइकल प्रदान कर दी गई।
ट्राइसायकल मिलते ही फूलवती के चेहरे पर खुशी की लहरें दौड़ने लगी और उसने पसन्न होकर कहा कि मैं कहीं आने जाने के लिए अब किसी के सहारे नहीं रहूॅगी। उसने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को गरीब लोगों की ऐसी सुध लेने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह सरकार सचमुच में गरीबों का ध्यान रखती है।

Share:

Leave a Comment