enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : प्रभारी मंत्री ने किया शासकीय माॅडल विद्यालय रामपुर नैकिन का लोकार्पण.......

सीधी : प्रभारी मंत्री ने किया शासकीय माॅडल विद्यालय रामपुर नैकिन का लोकार्पण.......

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - राज्य मंत्री जल संसाधन म.प्र. एवं प्रभारी मंत्री हर्ष नारायण सिंह ने शासकीय माॅडल विद्यालय रामपुर नैकिन का लोकार्पण किया। लोकार्पण करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि विद्यालय का हम सबके जीवन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है। विद्यालय शिक्षा प्रदान कर छात्र-छात्राओं को एक सषक्त नागरिक बनाकर देष के विकास में अहम भूमिका निभाता हैं। सरकार लोगों को अच्छी शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सतत् प्रयास कर रही है। छात्रों को इन सुविधाओं का लाभ उठा कर ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जिले और प्रदेष का नाम रोषन करना चाहिए।
राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान द्वारा स्वीकृत शासकीय माॅडल स्कूल रामपुर नैकिन 297 लाख रूपये में निर्मित किया गया है। निर्माण एजेन्सी के रूप में पी.आई.यू. ने कार्य किया है। विद्यालय में 08 क्लास रूम के साथ फिजिक्स, केमेस्ट्री लैब एवं अन्य महत्वपूर्ण कक्षों का निर्माण किया गया है। आवष्यकता पड़ने पर भवन में दो मंजिल का निर्माण कराया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि माॅडल स्कूल में 337 छात्र अध्ययनरत है जिसकी कक्षाओं का संचालन उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर नैकिन में किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विन्ध्य विकास प्रधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह, कलेक्टर दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल डामोर, उपखण्ड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस. जिला षिक्षा अधिकारी पी.एन. शुक्ल, प्राचार्य डाॅ एल.एन. पाण्डेय, ए.पी.सी. सुजीत मिश्रा, पी.आई.यू. के जे.के. जैन सहित छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment