सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - रामपुरनैकिन पुलिस के द्वारा 02 आदतन अपराधियो के आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर उनका जिला बदर का प्रस्ताव तैयार किया गया हैं आरोपी दयाशंकर त्रिपाठी निवासी गड़हरा के जिसके विरुद्ध थाना रामपुरनैकिन , सिविल लाइन रेवा, जबलपुर जिले के कई थानों गढ़ा, मदनमहल, गोरखपुर, ओमती सहित कई थानों में फ़र्ज़ी सेना का अधिकारी बनकर धोखाधड़ी कर रुपये एठने के प्रकरण दर्ज हैं। तथा दूसरा आरोपी रामनरेश दिवेदी निवासी चोरगाडी जो अवैध गाजे के व्यवसाय में लंबे समय से जुड़ा हुआ है जिसके विरुद्ध थेन में एनडीपीएस के कई प्रकरण दर्ज हैं हाल में 18 किलो गांजा के साथ पकड़ाया था जो पुलिस देख गांजा छोड़ फ़रार हो गया था जिसकी आपराधिक आदतों में सुधार न होने से जिला बदर का प्रकरण तैयार किया गया है। 151 के पांच प्रकरण तैयार आज दिनाँक 22,03,18 को 151 के पांच प्रकरण तैयार किये गए हैं। जो निम्नानुसार हैं* दुर्गा प्रसाद यादव पिता दशरथ यादव निवासी घुघटा ,दिनेश यादव पिता दशरथ यादव निवासी घुघटा ,शिवपाल केवट पिता बाल्मीक केवट निवासी कस्बा रामपुरनैकिन, राजरूप कुशवाहा पिता ईश्वरदीन कुशवाहा निवासी पादखुरी588,शरद कुशवाहा पिता रघुनंदन कुशवाहा निवासी पदखुरी588| 10 आदतन अपराधियो के विरूद्ध की गई 110 की कार्यवाही कुमार द्विवेदी पिता दिनेश द्विवेदी निवासी नौढिया, पुनीत सिंह पिता शरद सिंह निवासी कंधवार, जगदीश साकेत पिता जगदेव साकेत निवासी नैकिन, लालमणि साकेत पिता लक्ष्मण साकेत निवासी नैकिन,रामायण गौतम पिता रामचंद्र गौतम निवासी रघुनाथपुर, दशरथ साकेत पिता महादेव साकेत निवासी मूर्तला, मनोज शुक्ल पिता बद्री शुक्ल निवासी रघुनाथपुर, मनोज सेन पिता स्यामसुंदर सेन निवासी रघुनाथपुर, हरीश साकेत पिता रामशरण साकेत निवासी मूर्तला,रामानुज पटेल पिता शुदर्शन पटेल निवासी झांझ| आबकारी एक्ट के 05 प्रकरण तैयार आरोपी रामखेलमंन साकेत पिता रामदयाल साकेत से 20 पाव प्लेन मदिरा, आरोपिया उषा प्रजापति पत्नी स्यामलाल प्रजापति से 23 पाव प्लेन मदिरा, आरोपिया संगीत प्रजापति पत्नी शुखसेन प्रजापति से 26 पाव प्लेन मदिरा तथा अन्य 02 आरोपियों से अवैध शराब जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध 34 के आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई हैं।