enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: डी ओ ने थमाया शिक्षक को नोटिस, कर्तव्य निर्वाहन में लापरवाही पर आरोप...

सीधी: डी ओ ने थमाया शिक्षक को नोटिस, कर्तव्य निर्वाहन में लापरवाही पर आरोप...

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - जिला शिक्षा अधिकारी सीधी पी.एन. शुक्ला ने आदेश जारी किया है कि जाॅच समिति जिला शिक्षा केन्द्र सीधी के द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि विगत दिवस शा. प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय धनसेर का निरीक्षण सहायक परियोजना समन्वयक अरूण सिंह शाला में 02 शौचालय का निर्माण 2011 में कराया गया था संबंधिक शाला के शिक्षकों द्वारा बताया गया की 56500 राषि स्वीकृत 02 शौचालय का कार्य कराया गया था। सचिव माध्यमिक शाला के शौचालय निर्माण के लिए राशि प्रदान की गई थी। सचिव माध्यमिक सावित्री पटेल अध्यापक द्वारा एक नग शौचालय का निर्माण कराया गया। एक नग शौचालय निर्माण की राषि प्राथमिक शाला को प्रदान की गई है शीवेन्द्र सिंह सहायक अध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.प्र. शा. धनसेर के द्वारा शौचालय का निर्माण कराया गया एवं निर्माण स्थल पर एक पुराना शौचालय बना था जिसे शाला प्रबंधन के बैठक सर्व सहमत से जिर्ण-षीर्ण शौचालय गिर कर उसी स्थान पर नया शौचालय निर्माण कर प्रस्ताव पास किया गया था। वर्तमान शौचालय की साफ- सफाई नहीं किया गया आपके द्वारा शाला में छात्र संख्या प्रतिभा पर्व के परिणाम से कर्तव्य निर्वाहन पर लापरवाही वर्ती गई है। शीवेन्द्र सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देषित किया गया है कि कारण बताओं सूचना पत्र का जवाब तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करें अन्यथा समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं होने एवं तत्थहीन होने पर प्रस्तावित दण्ड अधरोपित कर दिया जावेगा।

Share:

Leave a Comment