enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अंत्योदय मेले में 48 हजार हितग्राहियों को 64 करोड़ 11 लाख रूपये से अधिक के हितलाभ वितरित

अंत्योदय मेले में 48 हजार हितग्राहियों को 64 करोड़ 11 लाख रूपये से अधिक के हितलाभ वितरित

सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि पूरे प्रदेश के साथ ही सीधी जिले में भी 25 सितम्बर 2015 से गरीब कल्याण वर्ष आयोजित किया गया। उसके अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्डों में अंत्योदय मेला आयोजित कर विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं से 48 हजार 95 हितग्राहियों को 64 करोड़ 11 लाख 49 हजार 715 रूपये का हितलाभ वितरित कर लाभान्वित किया गया। इस बार अंत्योदय मेले की विशेषता यह रही कि मेले में ही हितग्राहियों को भौतिक रूप से लाभान्वित किया गया।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि जनपद पंचायत सीधी में एक नवम्बर को आयोजित अंत्योदय मेले में 2 हजार 820 हितग्राहियों को 7 करोड़ 17 लाख 79 हजार 761 रूपये का हितलाभ वितरित किया गया। जनपद पंचायत सिहावल में 2 नवम्बर को आयोजित अंत्योदय मेले में 4 हजार 901 हितग्राहियों को 13 करोड़ 91 लाख 48 हजार 665 रूपये का हितलाभ वितरित किया गया। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 3 नवम्बर को आयोजित अंत्योदय मेले में 6 हजार 332 हितग्राहियों को 20 करोड़ 19 लाख 21 हजार 56 रूपये का हितलाभ वितरित किया गया। जनपद पंचायत कुसमी में 7 नवम्बर को आयोजित अंत्योदय मेले में 15 हजार 352 हितग्राहियों को 11 करोड़ 16 लाख 97 हजार 742 रूपये का हित लाभ वितरित किया गया। जनपद पंचायत मझौली में 8 नवम्बर को आयोजित अंत्योदय मेले में 18 हजार 690 हितग्राहियों को 10 करोड़ 66 लाख 2 हजार 589 रूपये का हितलाभ वितरित किया गया।

Share:

Leave a Comment