सीधी : अल्प वर्षा एवं सूखे से फसल हानि होने पर किसानों को राहत राशि वितरित करने के लिए जिले को 28 करोड़ रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि राहत राशि वितरित करने के लिए प्राप्त आवंटन को तहसीलदारों को राहत आवंटन पुनरावंटित कर दिया गया है। तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि राहत राशि का भुगतान कोर बैंकिंग के माध्यम से किया जाय। स्वीकृत प्रकरणों में प्रभावित कृषकों के खाता नम्बर व मोबाइल नम्बर दर्ज कर भुगतान कराने की व्यवस्था की जाय। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि सूखा राहत मद का सबसे अधिक आवंटन गोपद बनास तहसील को 7 करोड़ रूपये पुनरावंटित किए गए हैं। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि सिहावल तहसील को 5 करोड़ 22 लाख 23 हजार 936 रूपये, मझौली तहसील को 4 करोड़ रूपये, रामपुर नैकिन तहसील को 3 करोड़ 77 लाख 76 हजार 64 रूपये, कुसमी को 3 करोड़ रूपये, चुरहट को दो करोड़ 50 लाख रूपये और बहरी तहसील को दो करोड़ 50 लाख रूपये का आवंटन पुनरावंटित किया गया है। संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को राहत राशि का भुगतान कोर बैंकिंग के माध्यम से अतिशीघ्र किया जाय।