enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मजनुओं एवं अवैध गतिविधियों के अड्डो पर पुलिस ने की छापेमारी,6 नसेड़ी मौके से मिले।12 के विरुद्ध 110 की कार्यवाही।

मजनुओं एवं अवैध गतिविधियों के अड्डो पर पुलिस ने की छापेमारी,6 नसेड़ी मौके से मिले।12 के विरुद्ध 110 की कार्यवाही।

सीधी (ईन्यूज एमपी)-रामपुरनैकिन पुलिस के द्वारा आज दिन्नक 19,03,18 को थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो पर अवैध शराबखोरी, गजेडियो, मजनुओं एवं कोरेक्सियो के अड्डो पर छापामार कार्यवाही कर इन अड्डो पर संदेहास्पद स्थिति में पाए गए व्यक्तियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा थाना ऐसे स्थानो को चिन्हित किया जाकर लगातार निगरानी की जा रही हैं जंहा पर महिलाओं एवं लड़कियों से छेड़छाड़ की संभावना पायी जा रही है। वरिस्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रामपुरनैकिन पुलिस की कार्यवाही से गुंडो एवम आसामाजिक तत्वो में भय का वातावरण बन गया है तथा जन सामान्य में सुरक्षा का भाव पैदा हो रहा हैं।तथा अभियान के दौरान 12 लोगो के विरुद्ध धारा 110 के तहत कार्यवाही की गई हैं।नसे के अड्डो पर 4 गजेड़ी एवम2 शराबी कुल 06 लोग पुलिस छापामारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में मिले है जिनके पास से 2 तथा 1 लावारिस कुल 03 मोटरसायकिल भी मौके से पायी गयी है जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लेकर जांच की जा रही हैं। जिन व्यक्तियों के खिलाफ 110 के तहत कार्यवाही की गई हैं उनका नाम निम्नानुसार है
1, नरेंद्र मिश्रा उर्फ माल पिता रामसुन्दर मिश्र निवासी चोरगाडी।
2, सुरेंद्र मिश्र पिता रामभरोसा मिश्र निवासी चोरगाडी
3, दयाशंकर त्रिपाठी उर्फ दयाशंकर शर्मा उर्फ बीएससी पिता कौशल प्रसाद त्रिपाठी निवासी ग्राम गड़हरा
4, रामसिया साकेत पिता रामनाथ साकेत निवासी चोरगाडी
5, बैसाखू साकेत पिता बुद्धसेन साकेत निवासी चोरगाडी
6,नीरज तिवारी पिता राजेन्द्र तिवारी निवासी हत्था।
7, राजा उर्फ राजरंपित नौमिडीन सोनी निवासी रामपुरनैकिन
8 बबलू उर्फ बाबूलाल यादव निवासी धनहा
9, अनिल सिंह बघेल वीर बहादुर बघेल निवासी सुअर गात
10, सुमित कुमार द्विवेदी पिता शंकर दयाल द्विवेदी निवासी पदखुरी। तथा पुलिस चौकी पिपराव में दो आदतन आरोपियों के विरुद्ध 110 का प्रकरण तैयार किया गया है ।

Share:

Leave a Comment