रामपुर नैकिन ( ईन्यूज़ एमपी ) - थाना रामपुरनैकिन पुलिस के द्वरा आज दिनाँक 19,03,18 को 7 लोगो के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उनको गिरिफ्तार किया गया हैं। भीतरी डाडी टोला निवासी विनोद मिश्र पिता अशोक मिश्र, चंद्रशेखर मिश्र पिता छोटेलाल मिश्र, अशोक मिश्र पिता छोटेलाल मिश्र, विजय मिश्र पिता समदु लाल मिश्र, समदुलाल पिया छोटेलाल मिश्र तथा एक नाबालिक बालक जो एक ही परिवार के लोग है जिनके द्वारा जमीनी विवाद की बात को लेकर आपश में कल 18,03,18 को विवाद किये थे पुलिस को जानकारी प्राप्त होने पर समझाइस दी गयी थी किन्तु दोनो पक्षो द्वारा पुलिस की समझाइस न मानते हुए बलवात्मक होकर आपस में मारपीट करने लगे मारपीट से दोनों पक्षो को चोटे भी आई हैं दोनो पक्ष एक दूसरे को घायल करने के के लिए आमादा होने लगे, दोनो पक्षो की रिपोर्ट पर एक दूसरे के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं, तथा दोनों पक्षो के द्वारा की जा रही गुंडागर्दी पर अन्य सगेय अपराध घटित होने की परिकल्पना पर सभी के विरुद्ध 151 के तहत गिरफतारी की गई हैं। सरे राह ऑटो चालक को पीटने वाले कि भी हुई गिरफतारी सफीक अहमद मंसूरी पिता इकबाल मंसूरी 19 वर्ष के द्वारा बस स्टैंड रामपुरनैकिन में एक ऑटो चालक के साथ गुंडागर्दी कर मारपीट की जा रही थी पुलिस तत्काल मौके पर पहुच कर आरोपी को गिरफतार कर लिया हैं आरोपी के विरुद्ध प्रातिबंधात्मक कार्यवाही करते हुऐ धारा 151 के तहत न्यायालय में पेस किये थाना प्रभारी ..... पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश अनुसार सख्ती से अभियान चला कर उपद्रवियों एवं गुंडे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है किसी को बक्सा नही जायेगा