enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विद्युत विभाग व किसानो मे तना तनि,कभी भी बिगड सकते है हालात......

विद्युत विभाग व किसानो मे तना तनि,कभी भी बिगड सकते है हालात......

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंम्पनी(पूर्वी झेत्र) लिमिटेड चुरहट के द्वारा पंप उपभोक्ताओं का कनेक्शन विद्युतबिल वसूली के नाम पर काटा जा रहाहै।जब गेहू नही होगा किसान बिल का भुगतान कैसे करेगा।किसानो के खेत में खंभे खड़े करने का कोई किराया नही ऐसा क्यों।जब सरकार बिद्युत सप्लाई कर रही थी तब खंभे का किराया किसान को न देना उचित था।लेकिन अब कंम्पनी ब्यापार कर रही किसानो को खंभे का किराया दो।साथ ही किसानो के घर जा करके आक्रामक तरीके से बिजली काटने पर किसान उद्वेलित हो कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है।मध्यप्रदेश सरकार कंपनी के अत्याचार पर रोक लगाये किसानो को खेत में गड़े खंभे का किराया भुगतान का कानून बनाओ।कम्पनी समाजसेवा नही वल्कि ब्यापार के नाम पर किसनो का कत्ल कर रही है,घरेलू उपभोक्ता को लूट रही है।

Share:

Leave a Comment